कांग्रेस के प्रत्याशियों का इंतजार खत्म 140 सीटों पर प्रत्याशियों का अब जल्द होगा ऐलान
MP assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को होगा जिसकी मतगणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने 140 प्रत्याशियों की लिस्ट जल्द ही जारी करने वाली है
MP Vidhansabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में एक चरण में मतदान होंगे. जिसकी मतगणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी. कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिए एक बयान में कहा कि हम 130 से 140 प्रत्याशियों की चर्चा कर रहे हैं जल्द ही बैठक बुलाकर प्रत्याशियों का ऐलान करेंगे. ऐसे में अब कभी भी कांग्रेस प्रदेश की 140 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है.
पूरी खबर नीचे है…
बीजेपी ने 136 प्रत्याशियों को उतारा
विधानसभा चुनाव तारीख ऐलान होने से पहले ही भाजपा अपने 79 प्रत्याशियों की तीन लिस्ट जारी कर चुकी है. मतदान तारीख ऐलान होने के बाद भाजपा ने 57 प्रत्याशियों की चौथी सूची जारी की. बीजेपी अभी तक 136 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. जल्द ही प्रत्याशियों की पांचवी सूची भी जारी करने वाली है.
कांग्रेस जल्द ही जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट
कांग्रेस के प्रत्याशियों का इंतजार जनता बड़ी ही बेसब्री से कर रही है. कांग्रेस 130 से 140 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी करेगी. जिसमें ज्यादातर वर्तमान विधायकों को टिकट दिया जाएगा. मतदान में अब से कुछ समय और बचा है. जिसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस बैक टू बैक अपनी प्रत्याशियों की सूचियां जारी करेगी. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने एक बयान में कहा था कि हम जल्द ही बैठक कर अपने प्रत्याशियों पर मंथन करेंगे. इसके बाद प्रत्याशियों का ऐलान होगा अब किसी भी वक्त कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है.