राजनीतिसीधी

सीधी में बीजेपी और कांग्रेस पर जम के बरसे पंजाब के सीएम भगवंत मानसिंह, कहा-पहले गोरे अंग्रेजों ने देश को लूटा और अब काले अंग्रेज लूट रहे 

Sidhi Visit Panjab CM bhagwant Mansingh: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मानसिंह इन दोनों विंध्य क्षेत्र के दौरे पर, इस दौरे के दौरान वह बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथों ले रहे है. सीधी के चुरहट में कार्यक्रम के दौरान भगवंत मान सिंह ने बीजेपी और कांग्रेस को काले अंग्रेज कहा  

 

Sidhi News: पंजाब के सीएम भगवंत मानसिंह मंगलवार को सीधी जिले के दौरे पर है. चुरहट विधानसभा क्षेत्र के रामपुर नैकिन नगर पंचायत की एक विशाल रैली में हिस्सा लिए. आप के चुरहट प्रत्याशी अनेद्र मिश्रा के समर्थन में उन्होंने जन से आशीर्वाद मांगा भगवंत मान ने कहा कि लोकतंत्र के इस बड़े पर्व पर 17 नंबर को सभी काम छोड़कर अपना मतदान करने जरूर आए और विजय श्री दिलाए. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा तथा पीएम मोदी को जुमलेबाज कहा. संजय सिंह की लेकर उन्होंने ने अपना बयान दिया

पूरी खबर नीचे है…

20231011 105858
आप जिस नंबर से संपर्क करना चाहते है वह व्यस्त है कहने वाली लड़की मिल गई. कई प्रेमियों का तोड़ा दिल

पहले गोरे अंग्रेजों ने देश को लूटा और अब काले अंग्रेज लूट रहे

सीधी के चुरहट में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह ने पीएम मोदी को जुमलेबाज कह कर संबोधित किए. उन्होंने कहा हमें शक है कि क्या वह चाय बेचते थे या नहीं. क्या उनको चाय भी बनानी  आती है. इसके बाद सीएम ने कहा कि अगर भाजपा और कांग्रेस को लूटने वाले अंग्रेज कहकर भी संबोधित करें तो कोई गलत नहीं. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने 70 वर्ष से हमें लूटा। पर 5- 5 साल तक अब लूट रहे हैं पहले वह गोरे थे अब यह काले अंग्रेज आ गए है. 

लॉन्ड्रिंग मामले में बोले भगवंत मानसिंह

कार्यक्रम के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री ने लॉन्ड्रिंग कथित मामले में भी आम आदमी पार्टी के नेता तथा राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की ED गिरफ्तारी के बारे में भी सवाल पूछने पर बताया कि केंद्र सरकार प्रवर्तन निदेशालय ईडी का इस्तेमाल करती है। जहां उनका समर्थन नहीं मिलता. उन्होंने ऐसा दावा किया है कि संजय सिंह मोदी अडानी को भाई-भाई कहते थे जो केंद्र को पसंद नहीं था. 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button