नेशनल हेडलाइंस

यह पक्षी लेता है पुनर्जन्म खुद की चिता तैयार कर लगाता है आग, फिर राख से बनता है अंडा फिर लेता है जन्म 

देश दुनिया में कई तरह के अचीव कहानी किस्से मौजूद है. एक ऐसी ही कहानी फीनिक्स पक्षी को लेकर होती रहती है. यह एक बेहद रंगीन पक्षी होता है जिसकी दुम सुनहरी और बैगनी होती है. इस पक्षी की कहानी को लेकर कहा जाता है. कि यह 400 से 1000 वर्षों तक जीवित रहते है. जिसका अंत यह स्वयं करते हैं.

यह लकड़ियां व टहनियां का घोंसला बनाते हैं। फिर उसमे स्वयं जल जाते हैं इसके बाद राख से अंडा बनता है और नए फिनिक्स का पुनर्जन्म होता है. नए जन्मे फिनिक्स का जीवनकाल पुराने फिनिक्स के उतना ही होता है. यह बहुत ही दुर्लभ पक्षी है. कहां जाता है.

पूरी खबर नीचे है,,,

20231011 105858
आप जिस नंबर से संपर्क करना चाहते है वह व्यस्त है कहने वाली लड़की मिल गई. कई प्रेमियों का तोड़ा दिल
20231011 160814
Sapna choudhri ने किया कत्ल, सब हो गए हैरान, यूजर्स ने सबको चौकाया, देखे वायरल वीडियो

कि इस पक्षी की चीख मधुर गीत जैसी होती है. यह अपनी राख से पुनर्मजन्म लेने को काबिल माना जाता है. कुछ पुरानी कहानियों के अनुसार यह पक्षी मानव में तब्दील होने की काबिलियत भी रखता है

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button