नारायण त्रिपाठी के बाद प्रदेश में बीजेपी को एक और बड़ा झटका, टिकट नहीं मिला तो छोड़ी पार्टी
Arvind Tomar left BJP: नारायण त्रिपाठी के बाद बीजेपी को लगा एक और बड़ा झटका अरविंद तोमर ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने ये जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी है
MP Assembly election 2023: 20 वर्षों से टिकट की चाह में सागर जिले के पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने अपनी नाराजगी जाहिर की है और पार्टी के सभी दायित्वों से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. कुछ घंटे पहले मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी ने भी इस्तीफा दिया था जिसके बाद सागर जिले के पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने इस्तीफा दे दिया. बताया गया की 20 वर्षों से पार्टी से जुड़े रहे और टिकट की मांग करते रहे इसके बावजूद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया.
विडियो नीचे है,,,
बीजेपी को लगा एक और बड़ा झटका
नारायण त्रिपाठी के बाद सागर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद तोमर ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है. वह नरयावली विधानसभा से टिकट की मांग कर रहे थे. लगातार 20 वर्षों से इंतजार पार्टी ने कराया जिसके बावजूद भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया. जिसके बाद उन्होंने फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि मैं चुनाव लडूंगा पर किस पार्टी में जायेंगे इसकी उन्होंने जानकारी नहीं दी.
▶️#BJP को एक और झटका |
▶️@Arvindtomar91 ने BJP से दिया इस्तीफा #ElectionWithIBC24 #चुनाव_मतलब_IBC24 #MadhyaPradesh @BJP4MP pic.twitter.com/NSNVTtj42q
— IBC24 News (@IBC24News) October 13, 2023