कारोबारनेशनल हेडलाइंसस्पोर्ट्स

किंग कोहली के बल्ले का खुला राज, जानिए कितनी है विराट के बैट की कीमत? उड़ जायेंगे होश 

Virat Kohli Bat Price: भारत के मशहूर बल्लेबाज विराट कोहली के बैट की कीमत का अंदाजा कई वर्षो से लगाया जा रहा है, पर एक खुलासे के मुताबिक विराट कोहली के बैट की कीमत 17,000 से लेकर 30,000 तक की है 

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर बल्लेबाज विराट कोहली को कौन नहीं जानता. अक्सर किंग कोहली के बैट की कीमत का अंदाज वर्षों से लगाया जा रहा है. पर मीडिया रिपोर्ट्स में यह खुलासा किया गया है कि विराट कोहली का बल्ला कोई ज्यादा महंगा नही है. कोहली एमआरएफ बिट्स का इस्तेमाल करते है. विराट कोहली पिछले एक दशक से टीम के लिए रन मशीन बने हुए हैं वह वर्ष 2014 से ही एमआरएफ बिट का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. उनके बल्ले का वजन 1.11 केजी से लेकर 1.26 केजी तक है. जिसकी कीमत बाजारों में 17,000 से लेकर 30, 000 हजार तक है.

पूरी खबर नीचे है…

20231027 102358
8 भारतीयों को फांसी का हुक्म, मुश्किलों में मोदी सरकार, ओवैसी बोले – पीएम मोदी कहते थे, इस्लामिक देश प्यार करते है ‘
20231027 085938
PM Jan dhan Plan: जन धन योजना के लाभार्थियों को मिल रहे हैं 10,000 रुपये, नहीं मिला तो यहां करें आवेदन

विश्व जगत में किंग कोहली का कीर्तिमान

क्रिकेट के विश्व जगत में विराट कोहली का दबदबा बरकरार है. वह विश्व के कई बड़े खिलाड़ियों का रिकॉर्ड अपने शानदार प्रदर्शन से तोड़ दिया है. सचिन तेंदुलकर के बाद वह दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं जो सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं. विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों से धीमा जरूर रहा है पर समय-समय पर उनका बल्ला एक बड़ा स्कोर बनाने में साथ दे रहा है. अक्सर विराट कोहली के फैंस को कोहली के बल्ले की कीमत जानने में बड़ी उत्सुकता रहती है. पर आपको बता दें विराट कोहली कोई ज्यादा महंगा बल्ला इस्तेमाल नहीं करते वह एक साधारण लकड़ी से बना बैट होता है,

जानिए विराट कोहली के बल्ले की क्या है कीमत?

भारतीय क्रिकेट टीम के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली इस समय वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा है. वह लगातार शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. अब उनके क्रिकेट बैट को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है, बताया गया कि विराट कोहली एमआरएफ बिट्स का बात इस्तेमाल करते हैं जिसका वजन 1.11 केजी से लेकर 1.26 केजी है. जिसका ऑनलाइन और बाजारों में दाम 17,000 से लेकर 30,000 रुपए तक की है.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button