सीधी पेशाब कांड के पीड़ित दशमत ज्वाइन करने वाले हैं नई पार्टी,बोले पुलिसवालों ने जीना दुभर किया है
Sidhi News: सीधी पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत ने बताई अपनी समस्या कहां पुलिस वाले कहीं काम करने नहीं जाने देते, घर पानी तो मिल गया सड़क और नौकरी तथा बेटों को पढ़ने के लिए कुछ भी नहीं किया गया, अब हम अपनी पार्टी में जाएंगे
सीधी पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत एक बार फिर मीडिया से रूबरू हुए है, दशमत ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान के द्वारा कई आश्वासन दिए गए थे. जिसमें घर ,पानी तो बन गया पर अभी तक नौकरी गांव की सड़क का आश्वासन अधूरा है, पीड़ित ने कहा कि अब हमारे पास पैसा नहीं है, हम मुश्किल से अपना गुजारा कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि अब चार महीने से लगातार पुलिस का पहरा बना हुआ है जिससे हम कहीं जा भी नहीं सकते, बताया कि अब हमारे पास पैसा नहीं है हम किसी दूसरे से सहायता ले रहे हैं, दशमत ने बताया कि जितने आश्वासन दिए गए थे उसमें घर और पानी को छोड़ दे तो अभी तक कुछ भी नहीं मिला है, दशमत में कहा कि हम अपनी पार्टी भीम आर्मी में जाएंगे क्योंकि इन सब नेता मंत्रियों से हमारा विश्वास उठ चुका है, दशमत रावत जल्द ही आजाद समाज पार्टी से जुड़ने जा रहे हैं
पूरी खबर नीचे है..
दशमत का छलका दर्द, बोले कुछ नहीं मिला
सीधी पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत एक बार फिर मीडिया से रूबरू हुए, उन्होंने बताया कि उस मामले और आश्वासन के बाद अब कोई फिर के नहीं देख रहा है, शिवराज सरकार के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि घर पानी सड़क नौकरी और बच्चों को पढ़ाएंगे, इसके बाद दशमत ने बताया कि पानी और घर तो हो गया. अभी गांव की सड़क और नौकरी तथा बच्चों को पढ़ने के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है, उस वक्त सब नेता मंत्री आते थे पर अब फिर के कोई नहीं देख रहा,
दशमत रावत की पुलिस बनी समस्या
सीधी पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत ने बताया कि करीब 4 महीने से पुलिस का पहरा लगातार बना हुआ है, जो कि पुलिस ही सबसे बड़ी समस्या है दशमत ने बताया कि मैं कहीं बाहर काम करने भी नहीं जा सकता, जो पैसे थे वह अब खर्च हो चुका हैं. अब किसी दूसरे से सहायता ली जा रही है, बताया कि मैं कहीं मजदूरी करने भी नहीं जा सकता, जिसके कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है
आजाद समाज पार्टी में जाएंगे दशमत
दशमत रावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अब नेता मंत्रियों से ऊब चुके है, दशमत ने बताया कि इस समय चुनाव में भीम आर्मी का दबदबा बना हुआ है, उन्होंने बताया कि जो कहते हैं वह भूल जाते हैं जिससे आहत होकर अब हम अपनी पार्टी बनायेगे, आगे बताया कि हम सबसे हार चुके हैं अब हम आगे चलकर लाल बहादुर गौड़ के साथ जायेंगे यानी आजाद समाज पार्टी में
पेशाबकांड के पीड़ित Dashmat Rawat ज्वाइन करने वाले हैं नई पार्टी,बोले,पुलिसवालों ने जीना दुभर किया!#MPElections2023 pic.twitter.com/soE5VW0VUr
— MP Tak (@MPTakOfficial) October 29, 2023