नेशनल हेडलाइंसमनोरंजनवायरल

दिवाली के दिन अंतरिक्ष से ऐसा दिखा ‘ भारत ‘ सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

Viral Photo space: वर्तमान समय में सब कुछ डिजिटल हो चुका है, लोग सोशल मीडिया पर अत्यधिक एक्टिव रहने लगे हैं, इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक पर लाखों पोस्ट प्रतिदिन किए जाते हैं लोग जितना न्यूज़ टीवी पर नहीं देखे उससे अधिक जानकारी सोशल मीडिया के जरिए ले लेते हैं, ऐसे में इन प्लेटफार्म ने लोगों को सही जानकारी देने के लिए कई कड़े कदम उठाए हैं, जिसमें फेक न्यूज़ पर विराम लगाना सबसे सही कदम होगा

सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ को ब्लॉक किया जाता है और इसे पोस्ट करने वाले पर एक्शन भी ले लिया जाता है, फेक न्यूज़ या फेक फोटो की बात करें तो इसमें दिवाली पर स्पेस से भारत कैसा दिखता है, वाली तस्वीर ना शेयर की जाए ऐसा कैसे हो सकता है, प्रतिवर्ष एक तस्वीर दिवाली पर सबसे ज्यादा शेयर की जाती है, जिसमें स्पेस से भारत दिखाने का दावा किया जाता है तो आज हमारे द्वारा इस तस्वीर की असलियत आपको बताई जा रही

पूरी खबर नीचे है…

20231114 124350
चुनाव लड़ने का हौसला, 31 बार हारे, अब 32वी बार ठोकी ताल, जानिए 78 साल के तीतर सिंह का हाल

इस साल भी हुआ वायरल

प्रतिवर्ष दिवाली के मौके पर भारत की यह चमचमाती तस्वीर आपको दिखाई देती होगी, इस तस्वीर को यह कहकर शेयर किया जाता है कि नासा ने जारी किया है, दिवाली की रात स्पेस से भारत ऐसा दिखता है यह तस्वीर फेक है और इसमें बिल्कुल भी सच्चाई की तरह स्वीकार न करें, सोशल मीडिया साइट्स (ट्विटर) जो एक्स के नाम से जाना जाता है उस पर एक शख्त ने इस तस्वीर के असलियत बताई है

ये रही तस्वीर की सच्चाई

राज भगत नाम के शख्त @rajbhagatt नाम से बने एक अकाउंट पर इस तस्वीर की सच्चाई शेर की गई है. शख्स्तान ने बताया कि यह तस्वीर रियल है पर इसके पीछे की स्टोरी फेक है, इस तस्वीर से दिवाली की रात से कोई लेना-देना नहीं है इसे तीन अलग-अलग रातों की सेटेलाइट इमेज कंपाइल कर बनाया गया है, तीन रातों को अलग-अलग कलर लाइट से दिखाया गया है सेटेलाइट से रात को लाइट सी सिर्फ भारत बल्कि पड़ोसी देश को दिखाने के लिए भी हो सकता है, इस तस्वीर को बनाया गया था यानी की तस्वीर रियल है सिर्फ इसकी स्टोरी फेक है.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button