रीवा

MS धोनी, सुलतान, टाइगर -3 जैसी बड़ी फिल्मों में अभिनय कर चुके रीवा चाकघाट के ये कलाकार 

Kumud Mishra rewa: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी इंडस्ट्री है. यहां तक सफर तय करना हर किसी के बस की बात नहीं, रीवा के छोटे कस्बे से निकल कर आज बॉलीवुड में बड़े बड़े दिगज्जो को अपने अभिनय से रिझा रहे कुमुद मिश्रा, MS dhoni the Untold story, सुल्तान, टाइगर – 3 अन्य जैसी बड़ी फिल्मों में बड़े किरदार निभा चुके है, कुमुद रीवा से जुड़े है. वह अपनी जन्म भूमि आते – जाते रहते है,

ॐ नमः शिवाय सीरियल के भगवान शिव का रोल करने वाले कलाकार गुमनाम, जानिए अब कहा है 

कौन है कुमुद मिश्रा

भारतीय थिएटर एवं फिल्म अभिनेता हैं। सबसे पहले 1995 में दूरदर्शन के नाटक स्वाभिमान नजर आए थे. उन्होंने एकनाथ नामक एक ट्रेड यूनियन नेता का किरदार निभाया किए थे। इम्तियाज़ अली के रॉकस्टार के बाद उनके करियर में एक उतार चढ़ाव आया जिसमे उन्होंने खटाना का लोकप्रिय किरदार निभाया। इनकी फिल्में हैं: फिल्मिस्टन, रिवॉल्वर रानी, जॉली एलएलबी 2, रांझणा, मुल्क (फ़िल्म), बदलापुर, बैंगिस्तान एवं अक्षय कुमार की एयरलिफ्ट जिसमें उन्होंने जेटी की भूमिका निभाई। 2017 में, उन्होंने फिल्म रुख में एक भूमिका निभाई. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म एम॰ एस॰ धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी, सुल्तान में पहलवान कोच, टाइगर 3 में अभिनय किया,

रीवा चाकघाट के कुमुद मिश्रा

रीवा अब दुनिया से कदम से कदम मिलाकर चल रहा, बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी तक यहां के कलाकार कार्य कर रहे, रीवा के छोटे कस्बे से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाले कुमुद मिश्रा रीवा का नाम रोशन कर रहे, कुमुद ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में और टीवी सीरियल में एक्टिंग कर चुके है. बॉलीवुड में रीवा को और भी स्थान मिले इसके लिए वह मौके भी तलाशते रहते है.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button