रीवा

MP Election Result: रीवा के 8 विधानसभा सीटों का घर बैठे यहां से देख सकते  रुझान जानिए!

MP Election Result: रीवा के 8 विधानसभा सीटों का घर बैठे यहां से देख सकते  रुझान जानिए!

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है वहीं आगामी 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना दिवस के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतगणना उम्मीदवारों की जानकारी राजेंद्र राजनीतिक दलों तथा आमजन को उपलब्ध कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने वेबसाइट जारी की है जिसके माध्यम से आप अपने घर में बैठकर भी मतगणना का लाइव अपडेट देख सकते हैं रीवा के कलेक्टर कार्यालय में जिला नियंत्रण केंद्र कक्षा में इनकोर (ENCORE) पोर्टल में मतगणना परिणाम का रिहर्सल संपन्न हो चुका है  इनकार पोर्टल में सबसे पहले ईटीबीपीएस से प्राप्त डाक मतपत्रों की जानकारी प्रातः 8 बजे से दर्ज की जाएगी इसके लिए जारी प्रपत्र 13 ए तथा 13 बी को स्कैन करके पोर्टल में अपलोड किया जाएगा इसमें प्रत्येक मतगणना के बाद मतगणना टेबल क्रमांक के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार ऑन के प्राप्त मतों की संख्या दर्ज की जाएगी इसके बाद एक चक्र की गिनती समाप्त हो जाएगी इसके पश्चात दर्ज पोर्टल में मटन की संख्या का प्रिंट आउट लेकर उसे रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा मान्य किए जाने के बाद पोर्टल पर प्रदर्शित किया जाएगा रिटर्निंग ऑफिसर के हस्ताक्षर होने के बाद इसे स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा तथा रिटर्निंग ऑफिसर विजेता उम्मीदवार को प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे मतगणना का पूरा कार्यक्रम रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज में रखा गया है जहां रीवा की 8 विधानसभाओं की मतगणना की जाएगी।

इसे भी पढ़ें क्लिक……

MP में 3 दिसंबर के बाद महिलाओं की होंगी बल्ले बल्ले, अगर वादों से नहीं पलटी सरकारें तो मिलेंगे 3 हजार के पार 

MP News: मतगणना से पहले ही एमपी में चालू हुई मतपत्रों की गिनती, मचा हंगामा, तहसीलदार निलंबित, वीडियो हुआ वायरल

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button