Sidhi Election result 2023: जुलाई 2023 में एक विचलित करने वाला वीडियो सामने आया था. जो सीधी जिले का बताया गया था। जिसमें शराब के नशे एक युवक सिगरेट पीते हुए आदिवासी शख्त पर पेशाब करता नजर आ रहा था. पुलिस ने आरोपी को उसके गांव से हिरासत में लिया. इस घटना के बाद पूरे देश में चर्चा शुरू हो गई. जिसके बाद सरकार की जम के आलोचना हुई थी। अब इस विधानसभा सीट में एक बार फिर बीजेपी सरकार बना रही है.
मतगणना की सुबह सोशल मीडिया पर मीम्स की बहार, एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल
Mizoram Election Results Live: मिज़ोरम विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू कौन मारेगा बाजी देखें लाइव अपडेट!
सीधी विधानसभा का हाल
सीधी विधानसभा चुनाव के बाद ऐसा कहा जा रहा था कि रीति पाठक को यहां हार मिलेगी. पर भाजपा चेहरा ने कमाल किया यहां से रीति पाठक को शानदार जीत मिली. रीति पाठक को 88664 मिले. कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह को 53246 मिले। आम आदमी पार्टी से आनंद मंगल सिंह को 2735 वोट मिले. जिसके बाद सीधी में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनी
इन मंत्रियो और सांसदों की जीत
मुरैना के दिमनी सीट से केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रहलाद सिंह पटेल, जबलपुर पक्षिम से सांसद राकेश सिंह, सीधी सांसद रीति पाठक, होशागाबाद से राव उदय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय कैलाश विजयवर्गीय इन्दौर 1, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे रहे है, मध्य प्रदेश में भाजपा सितंबर माह में तीन मंत्री को विधानसभा कैंडीडेड घोषित किया. केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण नरेंद्र सिंह तोमर को मुरैना जिले की दिमनी सीट गई.