MP News: कौन बनेगा मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री? क्या शिवराज 5वी बार बनेंगे सीएम, नरेंद्र सिंह तोमर का आया जबाव
Madhya Pradesh CM: मध्य प्रदेश में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। प्रचंड बहुमत के साथ अब भाजपा सरकार बनाने जा रही है। मंत्रियों से लेकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं तक में खुशी और जश्न का माहौल छाया हुआ है. पर एक सवाल अभी भी उठ रहा है कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन बनेगा? यह सवाल जब प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर से किया गया तो उन्होंने अपना जवाब दिया है.
नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया जबाव
इस सवाल पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रक्रिया अपनाई जाएगी. तोमर से पत्रकारों के द्वारा सवाल पूछा गया कि सीएम का चेहरा कौन होगा? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक दल है. प्राइवेट लिमिटेड कोई कंपनी नहीं. यह दल अपनी प्रक्रिया परिणाम आ गया है अब प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इसके बाद ही फैसला होगा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत के लिए वह जनता जनार्दन को धन्यवाद तथा भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा यह जीत कार्यकर्ताओं के परिश्रम और प्रधानमंत्री जी की लोकप्रियता के वजह से है। इसी के साथ उन्होंने भाजपा को ऐतिहासिक समर्थन जनता ने दिया और हमारी कोशिश रहेगी कि आने वाले कल में नई सरकार जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करें और प्रदेश में स्वर्णिम मध्य प्रदेश तब्दील करने की दिशा में अग्रसर
क्या फिर बनेंगे शिवराज मुख्यमंत्री
आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान का गढ़ कहे जाने वाली बुधनी विधानसभा सीट से 1,00000 से अधिक अंतर से जीत हासिल की है. एक दिन पहले उनसे एक सवाल किया गया था कि क्या वह पांचवीं बार सीएम बनने जा रहे हैं। तो उन्होंने भी इसे टालते हुए कहा था कि भाजपा जिंदाबाद। अब जब नतीजे से साफ हो गया कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने जा रही है तो सीएम के चेहरे को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. आपको बता दें बीजेपी ने सीएम फेस घोषित नहीं किया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी शिवराज सिंह चौहान की लोकप्रियता को लोकसभा चुनाव में भी इस्तेमाल करेगी. इसीलिए उन्हों फिर से दायित्व सौपा जा सकता है कई ऐसे लोगों का मानना है कि अल्लाह का मन कोई नया नाम घोषित करेगी, लेकिन बीजेपी की बंपर जीत के बाद ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही सभी जवाब मिल जाएंगे