Mauganj

मऊगंज के इस जंगल में बह रही गंगा धारा, पत्थर के अंदर दबा है खजाना, साधू करते है पूजा 

Mauganj News: मऊगंज जिले के हनुमना नगर से 20 किलोमीटर पूर्व में पांती मिश्रान की घाटियों में एक ऐसा स्थान है जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है। दरअसल, ये जगह वन विभाग के अंतर्गत आता है। इस स्थान को लोग ‘ आमा -दरी ‘ के नाम से जानते है। यहां भगवान हनुमान और कुलदेवी विराजमान है। मकर संक्रांति से लेकर वसंतपंचमी अन्य पर्वों पर यहां मेला लगता है। इस स्थान को लेकर ऐसा कहा जाता है कि यहां एक ऐसा कुंड है जिसमे 12 खटिया की बाध (सूत) का पता नही चलता यहां पानी कहा से आता है ये किसीको पता नही ,लेकिन यहां के पानी से अदवांचल सिंचित होता है। ऐसा कहा जाता है कि हनुमान जी की पूजा यहां रहने वाले साधु करते है और साधु को आजतक जुज्बी लोगों ने ही देखा है

IMG 20240225 WA0006

इस जंगल में कहा से आता है पानी 

आमादरी को लेकर ऐसा हमेशा से कहा जाता है कि इस वन में जहा सुखी मिट्टी और पत्थर के अलावा कुछ नही मिलना चाहिए. पहाड़ के ऊपर गांवो में जहा धरती के 300 मीटर अंदर पानी मिलता , वहा इतना सारा पानी जिससे पहाड़ के नीचे के गांवो को लाभ पहुंचता है ये पानी आता कहा से है?. लोग बताते है कि ये पानी धीरे धीरे ही निकलता है। लेकिन चाहे ठंडी हो या गर्मी सभी मौसम में पानी निकलता है. आपको बतादें कि ये स्थान जहां स्थित है वहा दूर – दूर तक जल का कोई साधन नजर नही आता। ये दिव्य स्थान है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। 

IMG 20240225 WA0004

12 खटिया की बाध हो जाती है गायब 

आमादरी में एक ऐसा कुंड है। जिसको लेकर कहा जाता है कि इसमें 12 खटिया की बाँध (सूत) नीचे तक नही जाता यानी कि ये कुंड बहुत गहरा है। फिलहाल इस कुंड को लेकर ऐसी चर्चा है। 

बहुत सारा है खजाना 

आमादरी को पानी और प्राकृतिक सुंदरता को लेकर जाना है, लेकिन ऐसी भी चर्चा है कि इस स्थान पर बहुत सारा खजाना भी दबाया गया है। हालाकि ऐसी बातें ग्रामीणों के द्वारा की जाती है। फिलहाल आमादरी को लेकर कभी ऐसी खोज नही की गई 

IMG 20240225 WA0008 IMG 20240225 WA0009

आमादरी में लगता है मेला 

ग्रामीणों की माने तो आमादरी में बड़े पर्व में मेले का आयोजन होता है। मकर संक्रांति और वसंत पंचमी एवं अन्य पर्व में यहा स्थानी मेले का आयोजन करते है। यहां के ग्रामीणों की हमेशा मांग रही है कि इस स्थान को मऊगंज पर्यटक स्थल माना जाए और सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button