स्पोर्ट्स

Shubhaman Gill: भारत और इंग्लैंड के मैच में कपिल देव की याद दिलाई, शुभमन गिल ने लपका अविश्वसनीय कैच 

IND vs ENG 5TH TEST MATCH DHARMSHALA 7 MARCH 2024 IST 09:30,: समय से पहला ओवर फेके जाने लगा तब तक मैच टक्कर भरा रहा ,इसी बीच 18वें ओवर में अविश्वसनीय बात हो गई कि कुलदीप यादव गेंदबाजी करने आए तो उस समय क्रीज पर बेन डकेट और जैक थे। इन दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों की कमर कस दी और जगह बना रहे थे तभी कुलदीप यादव ने अपने पहले ही ओवर में बेन डकेट को चलता किया।

कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में उलझे इंग्लैड के बैट्समैन, 83 रन का पीछा कर रही इंडिया

 

कुलदीप की गेंद पर बेन ने एक हिट किया पर उन्हें नहीं पता था कि ये उनका अंतिम शॉर्ट हो सकता है, क्योंकि शुभमन गिल ने उल्टा दौड़ लगाकर जोखिमों भरा कैच लपक लिया उनके इस प्रयास से बेन डकेट और जैक की साझेदारी खत्म हुई, और गिल चर्चाओं में आ गए। 

ind vs Eng 5th Test: सिक्का उछलते ही गिरा भारत के विपक्ष में, रोहित शर्मा ने हरा टॉस, टीम में दो बड़े बदलाव 

 

गिल के इस कैच को देख क्रिकेट फैंस को कपिल देव का वो अविश्वसनीय कारनामा याद आया जिसकी चर्चा आजतक हो रही है, दरअसल, 1983 विश्वकप के दौरान वेस्टइंडीज के विरुद्ध कपिल देव ने लंबी दौड़ लगाई थी। विवियन रिचर्ड्स का शॉर्ट डिस्मिसल कैच छलांग लगाकर पकड़ा था। फिलहाल भारत 83 रनों से पीछे चल रहा है,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button