स्पोर्ट्स

Electoral Bonds Data: MS धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने भी इलेक्टोरल बॉन्ड्स से दिया दान, इस राजनीति पार्टी ने दिया सबसे अधिक डोनेशन

Chennai Super Kings Donations: सीएसके आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक रही है इसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो भारतीय क्रिकेट टीम के भी कप्तान रह चुके हैं

electro bond की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद प्रतिदिन इसे लेकर नहीं जानकारी सामने आ रही है। बॉन्ड की डिटेल से भी पता चला है कि किन कंपनी की तरफ से इलेक्ट्रोल के जरिए कब-कब किस पॉलिटिशियन दल को फंडिंग दी गई है. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग का नाम भी इलेक्ट्रॉन बॉन्ड की लिस्ट में आया है। चेन्नई सुपर किंग को चेन्नई सुपर किंग क्रिकेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलती है जिसका पैरंट ऑर्गेनाइजेशन इंडिया सीमेंट है

दिल्ली में बंगलौर की जीत पर बोले एबी डिविलियर्स, विराट ने स्मृति मंधाना से वीडियो कॉल पर की बात

 

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग के वर्तमान कप्तान है। सीएसके टीम का स्वामित्व रखने वाली कंपनी ने तमिलनाडु की अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम मतलब AIADMK को इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से पैसा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक AIADMK को इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए 6.05 करोड़ रुपए दिए है. इसमें से अधिकतर पैसा CSK लिमिटेड ( इंडिया सीमेंट लिमिटेड ) के निदेशक से मिला है

AIADMK को चेन्नई सुपर किंग्स ने कितना पैसा दिया?

सीएसके क्रिकेट लिमिटेड ने 2 दिन के भीतर ही AIADMK को 5 करोड रुपए की फंडिंग दी गई है। यह पैसा वर्ष 2019 में 2 से 4 अप्रैल के बीच मिला था। हालांकि इसके बाद पार्टी को चेन्नई सुपर किंग की तरफ से पैसा नहीं दिया गया चुनाव आयोग के इलेक्शन एक्सपेंडिचर डिविजन के सचिव के साथ शेयर की गई जानकारी की माने तो पार्टी को कोयंबटूर स्थित लक्ष्मी मशीन वर्क्स लिमिटेड से एक करोड़ और चेन्नई के गोपाल श्रीनिवासन से ₹500000 राजनीतिक दान के तौर पर दिए हैं

अति सहयोग से पार्टी ने यह जानकारी दो बार 2019 में एक बार अपने तत्कालीन ओ. पन्नीरसेल्वम के जरिए और फिर साल 2023 में अपने महासचिव एडप्पादी के. पलानीस्वामी को भी दी है

डीएमके को कितना पैसा मिला? 

तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी आई है डीएमके को इलेक्टोरल बांड के जरिए 656.6 करोड रुपए दिए गए डीएमके ने बताया कि उसे इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए मिले 656.06 करोड़ में से 509 करोड़ रूपए फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज के साथ दिया है. डीएमके को मिले कल राजनीतिक डोनेशन में फ्यूचर गेमिंग और होटल सर्विसेज के डोनेशन की साझेदारी 77 फ़ीसदी से अधिक है इस कंपनी के मालिक सैंटियागो मार्टिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच के दायरे में भी हैं.

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button