agriculture German tools: किसानों के लिए ये जर्मन टूल आता है बेहद ही उपयोगी, खेतों से मजदूरों की होती है छुट्टी
Ladali Bahana Yojana: MP में अक्टूबर से हर लाडली बहना को मिल सकते हैं 1250 रुपये ऐसे करें आवेदन!
▪️क्या आप जानते है? यह पक्षी दूध और पानी को अलग -अलग करने की क्षमता रखता है।
दोस्तों खेती किसानी बहुत ही मेहनत वाला कार्य होता है। पहले इन अत्यधिक उपकरणों का आगमन नहीं हुआ था। जिसके चलते खेती किसानी एक सबसे बड़ा कार्य हो जाया करता था खेत की जुताई से लेकर खेत की बुवाई तक काफी संघर्षपूर्ण समय रहा करता था। पर जैसे-जैसे आधुनिक युग आ रहा है तो ऐसे तैसे किसानों की समस्याएं अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है। जिसके बावजूद भी खेतों में कई कार्य ऐसे होते हैं जो काफी समय लेते हैं। उन्हीं समय को बचाने के लिए किसानों ने कुछ तरीके इजाद की। कुछ किसान को जर्मन टूल का इस्तेमाल खेतों के लिए करते हैं कि अतुल खेतों के छोटे-मोटे कार्य जो कई घंटे करने के बावजूद भी नहीं हो पाते टूल्स की सहायता से मिनटों में कार्य कर लिए जाते हैं। यह टूल्स किसानों के लिए अत्यधिक काम आने वाले टूल्स है जैसे खेतों से खरपतवार निकालना खेतों में गोदाई का कार्य इन सभी कार्यों के लिए यह टूल्स काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हैं।
“2024 में देश के प्रधानमंत्री बनेंगे राहुल गांधी” इस बड़े नेता ने की भविष्यवाणी
▪️MP News: बाढ़ के सैलाब में फसे सैकड़ों लोग, उफनती नदी बरसा रही थी कहर, वीडियो देख उड़ जायेंगे होश
देश की जान हमारे किसान के यूट्यूब चैनल पर ऐसे ही टूल्स का जिक्र किया गया है उनके द्वारा बताया गया कि अब टूल्स गुड़गांव में आसानी से मिल जाया करते हैं। हालांकि इन टूल का निर्माण जर्मनी में हुआ है। पर इसे हिंदुस्तान के खेतों में बड़े ही आसानी से लाया जा सकता है तथा उपयोग करके किसानों के लंबे समय को कम समय में ज्यादा काम किया जा सकता है। यह टूल्स खेतों में कार्य आने वाले सभी तरह कार्यों में सहायता करते हैं, इनके द्वारा यह भी बताया गया कि खेतों से मजदूरों की छुट्टी हो जाएगी जब यह टूल्स आपके काम आने लगेंगे। यह टूल्स बड़े ही आसानी से कृष बाजारों में उपलब्ध हो जाते हैं, इंटूल्स की सहायता से किसान अपने खेतों से खरपतवार से लेते हुए अन्य तरह के कार्यों को कर सकते हैं, यह टूल्स ऑनलाइन भी उपलब्ध है,