रीवा

रीवा में दो महिलाओं को जमीन में जिंदा दबाने के मामले में मुकदमा दर्ज !

Case filed in Rewa for burying two women alive in the ground!

Rewa Crime News : मध्य प्रदेश के रीवा में दो महिलाओं को मुरम डालकर जिंदा दबाने अमानवीय मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार रीवा जिले में दबंगों द्वारा दो महिलाओं के ऊपर डंपर से मुरम डालकर जिंदा दबा दिया गया। स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों महिलाओं की जान बच सकी। इस मामले में अब पुलिस ने 3 आरोपियों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला ?

यह घटना मध्य प्रदेश के रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र के गेगेव चौकी अंतर्गत हिनौता जोरौट गांव की है। पट्टे की जमीन पर सड़क बनाने का विरोध करने पर दबंगों ने महिलाओं को मुरम के नीचे दबाकर जिंदा दफनाने की कोशिश की। आसपास मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से महिलाओं को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल ले गए। दोनों महिलाएं ठीक बताई जा रही हैं।

रीवा में दो महिलाओं को जमीन में जिंदा दबाने के मामले में मुकदमा दर्ज ! 1 गिरफ्तार 2 फरार

मध्य प्रदेश के रीवा में  दो महिलाओं पर मुरम डालकर जिंदा दबाने अमानवीय मामले में पुलिस ने 308 IPC/ 110 BNS के तहत 3 आरोपियों पर मामला दर्ज किया है। इसमें डंपर चालक प्रदीप कोल, महिलाओं का पारिवारिक ससुर गोकरण पाण्डेय और भतीजा विपिन पाण्डेय शामिल है। पुलिस ने डंपर को जप्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य 2 फरार हैं।

 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button