छत्तीसगढ़ में कथित कोयला घोटाला मामले में गिरफ्तार निलंबित उप सचिव सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका को प्रथम एडीजे न्यायालय ने खारिज कर दिया है।
न्यायालय ने जमानत याचिका खारिज करते हुए लिखा है कि केस डायरी में उल्लेखित सामग्री से अपराध में अभियुक्ता की प्रथम दृष्टि संलिप्तता दिखती है। ऐसे में जमानत का लाभ देने पर जांच प्रभावित करने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
वहीं, इसी मामले में गिरफ्तार हेमंत और चंदप्रकाश जायसवाल की पुलिस रिमांड एक जुलाई तक बढ़ा दी गई है। उधर, महादेव सट्टा ऐप मामले में एसीबी-ईओडब्ल्यू की विशेष अदालत ने जेल में बंद दस आरोपियों की न्यायिक रिमांड दस जुलाई तक बढ़ा दी है।