MP में कॉलेजों के छात्र करेंगे सफाई, खुद लेंगे शपथ और 100-100 लोगों की बनायेंगे टीम

Swachhata Abhiyan : मध्य प्रदेश के महाविद्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इसके लिए छात्र हर सप्ताह दो घंटे सफाई करेंगे। यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें छात्रों को कॉलेज परिसर के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों की भी सफाई करनी होती है। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्र साल में 100 घंटे न सिर्फ खुद सफाई करेंगे, बल्कि एक ग्रुप भी बनाएंगे, जिससे 100 लोग जुड़ेंगे। 17 सितंबर को विद्यार्थियों को हर सप्ताह दो घंटे सफाई करने की शपथ दिलाई जाएगी।

इसके बाद छात्र 100 अन्य लोगों को प्रतिज्ञा सुनाएंगे और 100 अन्य लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करेंगे। इसके लिए 15 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं। इसकी नींव महात्मा गांधी के प्रस्ताव पर रखी गई थी। इसमें विद्यार्थी शपथ लेंगे कि स्वच्छता के लिए सजग रहूंगा, समय दूंगा। हर वर्ष सप्ताह में दो घंटे सफाई को दूंगा। दूसरे 100 लोगों को भी 100 घंटे श्रमदान की शपथ दिलाऊंगा, न गंदगी करूंगा न करने दूंगा। गांव-गांव, गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा।

महाविद्यालयों में स्वच्छता विषय पर कार्यशाला, रैली, विमर्श, संगोष्ठी,व्याख्यान, पेटिंग्स, क्विज, काव्यपाठ की प्रतियोगिताएं होंगी। 18 सितंबर से एक अक्टूबर तक कालेज परिसर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक-चौराहों, बाजार आदि सार्वजनिक स्थलों पर विद्यार्थियों की टीम साफ-सफाई करेगी। इसमें नदी, तालाब, सरोवर आदि की सफाई कर स्वच्छता का संदेश देने विद्यार्थियों की टीम पहुंचेंगी। दो अक्टूबर को महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिए जाएंगे।

Exit mobile version