Cross Border Love Story: भारत पाकिस्तान सीरीज में श्रीलंका की हुई एंट्री, श्री लंका से भाग कर भारत आई कर ली शादी

Cross Border Love Story: भारत पाकिस्तान सीरीज में श्रीलंका की हुई एंट्री, श्री लंका से भाग कर भारत आई कर ली शादी

 

अंजू और सीमा हैदर की कहानी अब पुरानी हो चुकी है. पाकिस्तान से सीमा पार कर भारत पहुंची सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान गई अंजू के किस्से पूरी दुनिया पढ़ रही थी तभी एक और कहानी की एंट्री हो गई. और लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया . लोगों ने कहा कि ” पाकिस्तान सीरीज में श्रीलंका की हुई एंट्री श्रीलंका से भागकर भारत आई कर ली शादी -” दक्षिण भारत में एक प्रेम कथा देखने को मिली है .जहां फेसबुक से दोस्ती हुई दोस्ती प्यार में बदल गई और शादी करने के लिए सात समंदर पार करके भारत पहुंची. श्रीलंका की रहने वाली विग्नेश्वरी जिसकी उम्र 25 वर्ष है फेसबुक पर भारत के रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया वह श्रीलंका छोड़ आंध्र प्रदेश आ गई. विग्नेश्वरी टूरिस्ट वीजा पर भारत पहुंची है

6 वर्ष पहले फेसबुक पर हुई दोस्ती 

भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के चित्तौड़ जिले के रहने वाले लक्ष्मण जिनकी उम्र 28 वर्ष है वही श्रीलंका की विग्नेश्वरी जिसकी उम्र 25 वर्ष है इनकी मुलाकात 2017 में फेसबुक के माध्यम से हुई थी . दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई बहुत समय बीत जाने के बाद दोनों ने अंततः या बड़ा फैसला लिया . वहीं श्रीलंका की रहने वाली विग्नेश्वरी 8 जुलाई को कोलंबो से फ्लाइट के माध्यम से चेन्नई पहुंची जहां पर लक्ष्मण उसे लेने के लिए पहुंचा वही उसे अपने घर ले . जहां कोड़ा मंडल के एक मंदिर में दोनों ने 20 जुलाई को शादी कर ली. 

खबरें और भी पढ़ें,,,

दोनों किडनियां फैल,18 वर्षों से काल है रुका, लोग मान रहे भगवान,विराट कोहली भी है भक्त
Seema Haider: सीमा हैदर निकली जासूस ISI से है संबंध, SSB हेड कांस्टेबल सस्पेंड
SINGRAULI NEWS: सिंगरौली में BJP विधायक के बेटे ने आदिवासी को पिस्टल से मारी गोली!
Exit mobile version