MP के पुलिस थाने में बंद कर दलित दादी-पोते की बेरहमी से पिटाई, देखकर रूह कांप जाए ..

मध्य प्रदेश के कटनी GRP थाने में हुई दादी और नाबालिग पोते की बेरहमी से पीटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। पीटाई ऐसी की देखकर रूह कांप जाए। पीड़ित महिला कुसुम वंशकार और उनका 15 वर्षीय पोता दीपराज एक दलित परिवार से आते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद कटनी रेलवे थाना प्रभारी अरूणा वाहने को पद से हटा दिया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पुलिस थाने के CCTV फुटेज का सीन है, जिसमें एक महिला वहां मौजूद दो लोगों को डंडे से पीटती नज़र आ रही है। यही नहीं थोड़ी देर बाद कुछ पुलिस वाले आते हैं और बेरहमी से डंडे बरसाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर रेलवे पुलिस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। कटनी रेलवे थाना प्रभारी अरूणा वाहने को पद से हटा दिया गया है।

सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार ?

मध्य प्रदेश के कटनी में जीआरपी पुलिस द्वारा एक दलित बच्चे और महिला को बेरहमी से पीटने की घटना बताती है कि मध्य प्रदेश में दलितों का जीवन सुरक्षित नहीं है। रक्षक ही उनके भक्षक बनते जा रहे हैं।

सीएम साहब! कब रुकेगा दलितों पर अत्याचार।

यही है भाजपा के कुशासन का असली दलित प्रेम

मध्यप्रदेश के कटनी जिले की जीआरपी थाने की वीभत्स घटना से पूरा देश शर्मिंदा है। वीडियो में एक बच्चे और बुजुर्ग महिला को बेरहमी से पीटा जा रहा है, बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला कुसुम वंशकार और उनका 15 वर्षीय पोता दीपराज दलित परिवार से आते हैं। इन दोनों को भाजपा सरकार के वर्दी वाले गुंडों ने कमरे में बंद करके एक दूसरे के सामने ही जमकर जलील करते हुए पाइप से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया।

यही है भाजपा के कुशासन का असली दलित प्रेम जिसमें चोरी के नाम पर किसी भी असहाय परिवार से नाबालिग बच्चे और बुजुर्ग मां को उठा लो फिर उन पर अपनी वर्दी की भड़ास निकाल दो।

मुख्यमंत्री@DrMohanYadav51अगर आप से प्रदेश नहीं संभल रहा तो तत्काल इस्तीफा दे दीजिए, क्योंकि न सिर्फ कटनी बल्कि इससे पहले सागर, सतना, नरसिंहपुर और अशोकनगर की घटनाएं लगातार आपकी प्रशासनिक क्षमता और नियत पर सवाल खड़े कर रही हैं।

मैं,@BhimArmy_BEM और @AzadSamajPartyइस हृदय विदारक घटना में इस पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। इन दोनों को इंसाफ दिलाने के लिए इस घटना में संलिप्त सभी दोषी जीआरपी पुलिस कर्मियों को तत्काल बर्खास्त करके जेल में डालिए ताकि आगे से ऐसा करने की किसी की हिम्मत न पड़े।
@AshwiniVaishnaw

कार्यवाही : थाना प्रभारी जीआरपी कटनी को हटा दिया गया

प्रकरण के संज्ञान में आने के उपरांत उक्त तथ्य सामने आए हैं ट्विटर पर दर्शित छायाचित्र माह अक्टूबर 2023 का होना पाया गया है। उक्त छायाचित्र में दर्शित व्यक्ति शातिर अपराधी दीपक वंशकार के परिजन हैं। दीपक वंशकार के विरुद्ध जीआरपी थाना कटनी में 19 अपराध दर्ज है। दीपक वंशकार वर्ष 2017 से निगरानीशुदा बदमाश है। पिछले वर्ष दीपक वंशकार के चोरी के अपराध में फरार होने के आधार पर इस पर ₹10000 का इनाम घोषित किया गया था।

माह अप्रैल 2024 में इसे कटनी से जिला बदर करने के आदेश दिए गए हैं एवं इसकी गैंग हिस्ट्रीशीट खोली गई है। ट्विटर के आधार पर तथ्य सामने आने पर थाना प्रभारी जीआरपी कटनी को पृथक किया जाकर उप पुलिस अधीक्षक रेल को जांच आदेशित की गई है।

Exit mobile version