मध्य प्रदेश

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

मध्य प्रदेश में “राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान” 23 जून 2024 से 25 जून 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि बच्चों को डबल सुरक्षा देने के लिए प्रदेश के समस्त जिलों में, 0 से 5 वर्ष के बच्चों को, दो बूंद जिन्दगी की देने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई हैं।

उप मुख्यमंत्री ने समस्त नागरिकों से आह्वान किया है कि नौनिहालों को पोलियो की खुराक हर बार दिलाएं। पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में योगदान दें।

Deputy Chief Minister Rajendra Shukla launched the Pulse Polio campaign
Deputy Chief Minister Rajendra Shukla launched the Pulse Polio campaign

प्रदेशव्यापी अभियान का शुभारंभ 23 जून को जिला शीघ्र हस्तक्षेप इकाई (जयप्रकाश चिकित्सालय परिसर) में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल द्वारा किया गया। इस दौरान राज्यमंत्री लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा नरेन्द्र शिवाजी पटेल मौजूद रहे।

तीन दिवसीय अभियान में 27 हज़ार 371 पोलियो बूथ में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायी जाएगी। इसके साथ ही 1 हज़ार 237 ट्रांजिट टीम विशेष क्षेत्रों में पोलियो ड्राप अभियान के लिए गठित की गयी हैं। हाई रिस्क एरिया के लिए 6 हज़ार 130 और माइग्रेटरी क्षेत्र के लिए 455 मोबाइल टीम का गठन किया गया है।

अभियान के द्वितीय और तृतीय दिवस 27 हज़ार 271 टीम घर-घर जाकर छूट गये बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का कार्य करेंगी। प्रदेश में अभियान के लिये 1 करोड़ 45 लाख पोलियो डोज़ की व्यवस्था की गई है।

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button