Desi Jugaad: युवक ने रच दिया इतिहास बना दी 7 सीट कि बाइक, बिना पेट्रोल डीजल के सड़को पर चलाई 

Desi Jugaad: युवक ने रच दिया इतिहास बना दी 7 सीट कि बाइक, बिना पेट्रोल डीजल के सड़को पर चलाई 

7 seater Electric Bike: आवश्यकता आविष्कार की जननी मानी जाती है। और जब आवश्यकता होती है तब देसी जुगाड़ के कारनामे होते हैं, ऐसा ही एक देसी जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां कुछ युवकों के द्वारा 7 सीटर इलेक्ट्रिक बाइक बनाई गई, यह बाइक कबाड़ की सहायता से बनाई गई, और यह बिना पेट्रोल डीजल के सड़को पर दौड़ती है, युवक ने बताया की हम छत के रूप में सोलर पैनल का इस्तेमाल किए है, एक बार चार्ज में 100 किलोमीटर चलेगी, अगर धूप है तो यह बाइक चलती रहेगी, युवक ने ऐसा कारनामा किया जिससे देखने के बाद हर कोई हैरान है। 

विडियो नीचे है,,,

मऊगंज विधानसभा सीट से बीजेपी के इस नेता को टिकट का प्रबल दावेदारी माना जा रहा

युवक ने रचा इतिहास बनाई कबाड़ से इलेक्ट्रिक बाइक

युवक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बाइक एक बार के चार्ज में 100 किलोमीटर चलेगी इस बाइक में 7 सीट है । 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं, युवक ने कबाड़ की सहायता से इलेक्ट्रिक बाइक बनाई। युवक ने बताया कि अगर धूप निकली रहेगी तो बाइक चलती रहेगी, यह बाइक 40-50 की स्पीड से आराम से चल सकती है। इस बाइक को बनाने में पूरी तरह से कबाड़ का इस्तेमाल किया गया है। ये अनोखा जुगाड़ तेजी से वायरल हो रहा है,

Exit mobile version