Desi jugadh: गेहूं काटने के लिए किसान ने अपनाया देसी जुगाड़, बना डाली देसी मशीन, 20 मजदूरों के बराबर होता है काम
वीडियो देखकर बोलेंगे वाह
भारत देश में जुगाड़ की कमी नहीं है आपने अक्सर देखा होगा कि कई लोग ऐसे होते हैं जो असंभव कार्य को जुगाड़ के माध्यम से संभव कर देते हैं जो लगातार सोशल मीडिया में वायरल भी होते हैं परंतु किसान एक देसी जुगाड़ गेहूं काटने के लिए कर जाए ऐसा आपने शायद ही कभी देखा हो। इसी से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है
Between tradition and modernity.
Harvest wheat.😃😃😃 pic.twitter.com/gbv0oaFLyf— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) June 15, 2022
जहां पर देखा जा सकता है कि एक किसान गेहूं काटने के लिए देसी जुगाड़ करके मशीन बना ली है और फटाफट उस मशीन के माध्यम से गेहूं कट रहा है।
20 मजदूरों के बराबर होता है काम
वायरल वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं कि किस तरह से देसी जुगाड़ करके व्यक्ति ने मशीन बना ली है तथा फटाफट गेहूं काटने का कार्य कर रहा है वही वायरल वीडियो में यह भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस मशीन से उतना ही काम हो रहा है जितना 20 मजदूर मिलकर करेंगे।
जमकर हो रहा है वीडियो वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म में जमकर वायरल हो रहा है वही सोशल मीडिया के प्लेटफार्म ट्विटर पर @Tansu Yegen नाम की ट्विटर अकाउंट आईडी से शेयर किया गया है जो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है वही लोग व्यक्ति के इस दिमाग के काफी सराहना कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ वर्ष पुराना है लेकिन अब जाकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वही यह वीडियो कहां का है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
अपने क्षेत्र की ताजातरीन खबरों को पाने के लिए नीचे दिए गए what’s up लिंक में क्लिक कर ग्रुप में जुड़ने के लिए ज्वॉइन करें।