Desi Jugaad: रीवा सीधी के किसान इस देसी जुगाड़ से काटें अपनी धान, सोशल मीडिया पर यह वीडियो मचा रहा धमाल
Desi Jugaad: किसानी दुनिया के मुश्किल कामों में से एक है. खेती करने में काफी वक्त लगता है पर आज आधुनिक युग का जमाना आ गया है। जैसा कि आप सबको पता होगा कि धान के कटाई का व्यक्त आ चुका है करीब डेढ़ महीने बाद धान की कटाई शुरु हो जायेगी, सोशल मीडिया पर धान कि कटाई का वीडियो धमाल मचा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे किसान धान की फसल काट रहा है. और बताया गया कि कई घंटे के कार्य को कुछ मिनट में ही खत्म कर लिया जाता है, ऐसे में रीवा सीधी समेत प्रदेश और देश के किसानों के लिए सबसे किफायती वीडियो है, 2:26 सेकंड के इस वीडियो में काम आने वाली चीज दिखाई गई है
धान काटने का वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक किसान धारदार हथियार से धान की फसल काट रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रहा, जानकारी दी गई की खेतों से फसल काटने में अत्यधिक समय लगता है जिसके चलते किसानों के द्वारा ऐसे देसी जुगाड़ बनाए गए जो कई दिन और घंटे के कार्य को पलक झपकते ही बड़े ही आसानी से खत्म कर लिया जाता है, 2 मिनट 26 सेकंड के इस वीडियो में काम आने वाली सभी चीजों को दिखाया गया है, वहीं जुगाड़ को देखने के लिए लोग इकट्ठे हो गए,
रीवा सीधी समेत प्रदेश के सभी किसानों के काम आएगा ये जुगाड़
रीवा. सीधी समेत मध्य प्रदेश और देश के सभी किसानों के लिए यह देसी जुगाड़ काम आने वाला है, धान की फसल लगभग तैयार हो चुकी है एक से डेढ़ महीने बाद खेतों से फसल की कटाई शुरू हो जाएगी, कुछ किसान मशीनों का सहारा लेंगे तो कुछ कई दिन लगाकर खेतों से फसल काटेंगे, पर इस जुगाड़ से यहां के किसानों को एक नया आईडिया मिलेगा और बड़ी आसानी से अपनी फसल काट पाएंगे,
यूट्यूब से लिया गया विडियो