Exit poll 2023: आज इतने बजे जारी होंगे एग्जिट पोल, जानिए कितना रहेगा अंतर, पिछले चुनाव में क्या थे परिणाम 

MP assembly Elections exit poll 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. मध्य प्रदेश के साथ चार राज्यों के परिणाम भी इसी तारीख को घोषित होंगे. मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव 17 नवंबर को हुआ था पर राजस्थान और तेलंगाना में मतदान होना शेष था ऐसे में चुनाव आयोग ने 7 नवंबर से 30 नवंबर शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल पर रोक लगा रखी है. गुरुवार को तेलंगाना में मतदान के साथ पांच राज्यों में मतदान की प्रक्रिया अब पूर्ण हो चुकी है इसके बाद सभी राज्यों के एग्जिट पोल जारी होंगे

मध्य प्रदेश विधानसभा

कुल सीट- 230, बहुमत- 116

पिछले चुनाव में भाजपा सरकार

2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को करारी हार दी थी पर कांग्रेस में छुपे अंतरघाती बार से कांग्रेस कुछ (15) महीने ही अपनी सरकार चला पाई थी, भाजपा एक बार फिर सत्ता में वापसी पाने के लिए जी जान से प्रयास कर रही थी, अब इसके नतीजे 3 दिसंबर को जारी होंगे

जानिए कितना रहेगा अंतर

परिणाम से पहले एग्जिट पोल एक आंकड़ा होता है जिससे संभावित अनुमान लगाए जाते हैं यह कभी गलत भी होते हैं तो कभी सही और सटीक भी हो जाते हैं. वहीं चुनाव आयोग ने आज शाम 6: 30 बजे के बाद एग्जिट पोल दिखाने में प्रतिबंध हटा देगा. इसके बाद प्रदेश भर में सटीक एग्जिट पोल दिखाए जाएंगे

Exit mobile version