Fighter Plane in Rewa: रीवा का बढ़ेगा गौरव सफेद बाघ वाला फाइटर प्लेन सी-हैरियर पहुंचा रीवा!
Fighter Plane in Rewa: रीवा का बढ़ेगा गौरव सफेद बाघ वाला फाइटर प्लेन सी-हैरियर पहुंचा रीवा!
पूरे देश में रीवा अपने सफेद बाघ के लिए जाना जाता है भारतीय नौसेना में कई वर्षों तक शामिल रहे लड़ाकू विमान सी हैरियर को रीवा लाया गया है इसको लाने का एक और भी कारण है आपको पता नहीं इस लड़ाकू विमान में सफेद शेर का लोगो लगा हुआ है यही कारण है कि इस लड़ाकू विमान को रीवा लाया गया है अब यह रीवा में ही रीवा का गौरव बढ़ाएगी 1983 से 2016 तक सी हैरियर विमान भारतीय नौसेना का हिस्सा रहा है आपको बता दें इस लड़ाकू विमान का नाम रीवा के पहले सफेद बाघ मोहन की आखिरी संतान विरार के नाम पर रखा गया है 1975 में महाराज मार्तंड सिंह ने विराट को सौंपा था विराट की मौत के बाद उसकी ट्रॉफी नौसेना के मुख्यालय पर रखी गई सी हैरियर विमान पार्कलैंड युद्ध और बाल्कन संघर्ष के दौरान सेवाएं दे चुका है कुछ समय पहले सी हैरियर को देखने के लिए पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह भारतीय नौसेना के एडमिरल वेस्टर्न कमांडिंग चीफ देवेंद्र त्रिपाठी के बुलावे पर गोवा गए हुए थे नौसेना के स्क्वाड्रन व्हाइट टाइगर में शामिल रहे (C-Harrier के बारे में बताया गया इसमें सफेद बाघ का जो लोगो लगा हुआ है वह रीवा से गए सफेद बाग की समिति चिन्ह के रूप में है 21 नवंबर बुधवार को रीवा पहुंचा सीना में अधिकांश युद्धपोत और विमान किसी ने किसी पशु-पक्षी के नाम पर है यही कारण है कि इस विमान में सफेद बाघ का लोगो भी लगाया गया था रीवा सहित पूरे प्रदेश के लिए यह एक गर्व की बात है और इससे रीवा का भी गौरव बढ़ा है।
इसे भी पढ़ें क्लिक…….
आम आदमी पार्टी की खूबसूरत विधायक प्रत्याशी, जानिए मध्य प्रदेश के किस विधानसभा सीट से है उम्मीदवार
Rewa news: रीवा में लुटेरी दुल्हन के साजिश में फंसे लड़के वाले, फिल्मी अंदाज में हुई ठगी, जानिए पूरा