Fraud By SMS : फर्जी एसएमएस भेजने वाली 8 कंपनियों को भारत सरकार ने किया ब्लैक लिस्टेड

Fraud By SMS : Indian government blacklisted 8 companies for sending fake SMS

Fraud By SMS : फर्जी एसएमएस भेजने वाली 8 कंपनियों को भारत सरकार ने ब्लैक लिस्ट में डाल डाल दिया है। यह कार्यवाही दूरसंचार विभाग ने गृह मंत्रालय के साथ मिलकर लोगों को फर्जीवाड़े से बचाने के लिए किया है।

भारतीय साइबर क्राइम को-आर्डिनेशन सेंटर ने जानकारी देते हुए बताया की फ्रॉड करने के लिए संदेश भेजे जाते है। ब्लैक लिस्ट में डाली गई इन आठ कंपनियों ने 10 हजार से ज्यादा फर्जी मेसेज भेजे है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस्तेमाल किए गए 73 एसएमएस हेडर और 1522 एसएमएस टेम्पलेट्स को भी ब्लॉक किया गया। अब कोई भी टेलीकॉम ऑपरेटर इनमें से किसी एसएमएस हेडर और एसएमएस टेम्पलेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।

सरकार ने टेलीमार्केटिंग के लिए मोबाइल नंबर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। यदि कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रमोशनल मैसेज भेजने के लिए करता है तो उसे डिसकनेक्ट कर दिया जाएगा। साथ ही उनके नाम और पते को दो साल के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा।

Exit mobile version