Google Doodle: गूगल ने आज सबको दिया ये टास्क,अगर आप जीते तो बनेंगे हीरो,आप सबके स्क्रीन पर दिखेगी पानी पुरी
गोलगप्पे का जायका लेना सबको पसंद है इंडिया के हर क्षेत्र में स्ट्रीट फूड के तौर पर आपको गोलगप्पे जगह जगह मिल जायेगे. सभी क्षेत्रों में इस के नाम अलग-अलग तय किए गए हैं जिसमें गोलगप्पे. पानी पुरी. पटाखे .फुलकी .पुचका एवं अन्य नाम शामिल है, हिंदुस्तान में लोग पानी पूरी को बेहद ही पसंद करते हैं कभी-कभी मन भर के खाने को भी तैयार रखते हैं.
अगर आप यह सोच रहे हैं कि पानी पूरी का जिक्र अचानक क्यों हो रहा है. तो इसका मुख्य कारण है कि आज, गूगल ने पानी पुरी डूडल ( Pani Puri Doodle On Google) ने निर्माण किया है। यह अपने यूजर को मजेदार टास्क दिया है। जिसके कारण सुबह से ही आज सोशल मीडिया पर पानी पूरी ट्रेंड कर रहा है।
Google ने क्यों बनाया Doodle
गूगल ने लिखा कि आज दक्षिण एशिया स्ट्रीट फूड ( South Asian street food) खुशी मना रहा है वर्ष 2015 में आज के दिन यानी 12 जुलाई को मध्यप्रदेश के इंदौर के एक रेस्त्रां में इन 51 प्रकार के अलग-अलग तरह की पानी पूरी का सर्वे करके विश्व रिकॉर्ड बनाया था. वही गूगल ने आज के दिन को सेलिब्रेट करते हुए गोलगप्पे का डूडल बनाया और अपने यूजरकर्ता को गेम के जरिए टास्क भी दिया,
Google ने दिया टास्क
(Google Doodle Task) गूगल में एक डूडल बनाकर अपने यूजरकर्ता को पानी पूरी वाला बनने का सुनहरा मौका दिया है। इसमें टाइमर के साथ अलग-अलग ग्राहकों को सभी प्रकार के जायके के गोलगप्पे खिलाने होंगे। इसके साथ नीचे लिखे फ्लेवर वाले पानी को निश्चित समय के अंदर अपने ग्राहकों को खिलाना पड़ेगा. आप सही चुनाव करके इस गेम को अधिक समय तक इंजॉय कर सकते हैं और अच्छे पॉइंट्स अर्जित कर सकते हैं,