Google Pay एक डिजिटल वॉलेट प्लेटफार्म है जहां आप किसी को भी बड़े ही आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. चाहे छोटी किराने की दुकान हो या फिर बड़े शॉपिंग मॉल कहीं भी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं. यह सब जानकारी आपको पता ही होगी ,लेकिन आप क्या जानते हैं? क्या आप ट्रेन टिकट बुक कर आसानी से ट्रेन टिकट भी बुक कर सकते हैं ऐसा कहा जा सकता है कि गूगल पे इस्तेमाल करके ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है।
पूरी खबर नीचे है…
Google Pay से कैसे करें ट्रेन टिकट बुक
◾आपके फोन में Google Pay ऐप ओपन करनी होगी।
◾जिसके बाद सर्च बार में जाकर कंफर्म टिकट पर जाना होगा. जिसपर क्लिक करें
◾फिर ओपन वेबसाइट पर क्लिक करें. जिसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा
◾जहा आपको फॉर्म और To में स्टेशन्स के नाम सेलेक्ट करने होंगे। फिर नीचे तारीख का चयन करना होगा।
◾ नीचे Search Train पर टैप करें। अब आपको सभी ट्रेनों की जानकारी मिलेगी।
◾सीट और ट्रेन्स की उपलब्धता के अनुसार, ट्रेन सेलेक्ट करें।
◾फिर साइन इन मांगा जाएगा तो Continue पर टैप करें। आगे जो-जो टिकट मांगी जाएगी उसे एंटर करें।
◾इसके बाद एक बार और ट्रेन सेलेक्ट करें। ट्रेन क्लास सेलेक्ट करें और फिर बुक पर टैप करें। बुक के नीचे अमाउंट भी लिखा होगा।
◾फिर आपको IRCTC अकाउंट की डिटेल्स दर्ज करनी होंगी। अगर आपका अकाउंट नहीं है तो अकाउंट क्रिएट करें।
◾इसके बाद पैसेजेंर की डिटेल्स शेयर करनी होंगी।
◾सभी डिटेल्स कंफर्म करें और Continue पर क्लिक करें।
◾जिसके बाद पेमेंट मेथड चुनें। इसके बाद Proceed to continue पर टैप करें।
◾फिर UPI पिन डालें। फिर IRCTC पासवर्ड और कैप्चा कोड लिखे
◾जिसके बाद कंफर्म कर दें। आपका टिकट बुक हो जाएगा एवं स्क्रीन शॉट कंफर्मेशन मैसेज भी दिखेगा।