Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा ने बनाया रिकॉर्ड YouTube पर 3 अरब व्यूज पार करने वाला पहला भारतीय गाना!
Hanuman Chalisa: हनुमान चालीसा ने बनाया रिकॉर्ड YouTube पर 3 अरब व्यूज पार करने वाला पहला भारतीय गाना!
हनुमान चालीसा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड यूट्यूब पर 3 अरब व्यू पार करने वाला बना पहला भारतीय भक्ति गाना यूट्यूब पर यह वीडियो 10 मई 2011 को t-series चैनल पर अपलोड किया गया था और अब तक या 300 करोड़ यानी 3 बिलियन व्यूज पार करने वाला पहला भारतीय गाना बन गया है। और अब तक इस वीडियो में व्यू 3,328,802,746 है
वीडियो में दिखे थे गुलशन कुमार
भारत का यह पहला गाना है जो यूट्यूब पर 300 करोड़ पार कर चुका है वीडियो में गुलशन कुमार हनुमान चालीसा गाते हुए देखे जा रहे हैं यह वीडियो 9 मिनट 41 सेकंड का है इसमें पूरा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है। आपको बता दें साल 1983 में गुलशन कुमार ने टी सीरीज कंपनी की शुरुआत की थी आज टी सीरीज कंपनी की ब्रैंड वैल्यू करोड़ों में है स्वर्गीय गुलशन कुमार को भक्ति गीतों का बादशाह माना जाता था T Series के यूट्यूब चैनल ने इससे पहले दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल भी बना था। हनुमान चालीसा ने अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख लिया है 2023 तक यह वीडियो 3 बिलियन यानी की 3 अरब पार पहुंच चुका है,