कारोबार

House Construction: अब मुश्किल से बनेगा सपनो का महल सीमेंट के बाद सरिया का दाम बढ़ा, जानिए लेटेस्ट रेट 

House Construction: अब मुश्किल से बनेगा सपनो का महल सीमेंट के बाद सरिया का दाम बढ़ा, जानिए लेटेस्ट रेट 

मानसून जैसे-जैसे समाप्ति की और बढ़ रहा है उसके साथ ही देश भर में अब कंस्ट्रक्शन का कार्य भी तेजी से प्रगति पर है, वही अगर सपनों का महल बनाने की तैयारी में जुटे लोगों के लिए दुखद खबर है। सीमेंट के दाम अब धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं साथ ही सरिया के भाव में भी तेजी आ रही है। बाजारों में सरिया और सीमेंट के दाम जल्द ही बढ़े देखे जाएंगे

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने अपने डांस से मचाया बवाल वीडियो देख बूढ़े भी हुए नौजवान देखें शानदार वीडियो!

भाव में आ सकती है इतनी तेजी 

मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो भारतीय इस्पात कंपनियों के द्वारा जल्द ही स्टील के दाम बढ़ा रही है। इस्पात कंपनी कुकिंग कॉल की महंगाई के कारण ज्यादा लागत के बोझ उठाने पड़ रहे हैं मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है. इस्पात कंपनियां दिसंबर तक दाम बढ़ने का एलान करेंगे. स्टील के दाम में यह बढ़ोतरी 25 से 50 डॉलर यानी 2000 से ₹4000 तक मीट्रिक टन बढ़ सकती है,

स्टील के दाम बढ़ाने लगी कंपनियां 

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कुछ स्टील कंपनियों ने दाम बढ़ाने की शुरुआत कर दी है। कंपनियों ने हॉट रोल और कोल्ड रोल्ड प्रोडक्ट के दाम करीब 12 से 24 डॉलर प्रति टन 2000 रुपए प्रतिदिन बढ़ाएं. अगर इस्पात के भाव बढ़ेंगे तो जाहिर है कि इसी अनुपात में सरिया यानी स्टील के छड़ो के भी दाम बढ़ेंगे, जिसका घर बनाने में सीधा असर होगा

सरिए के भाव में आने लगी तेजी 

घर की मजबूती के लिए सरिया मुख्य रूप से काम करता है। मुख्य रूप से सरिया और सीमेंट घर बनाने में उपयोगी होते है, सरिया सीमेंट के महंगे होने का खतरा सर पर है। इनके भाव में लगातार तेजी देखने को मिलेगी देश के विभिन्न शहरों में सरिया के भाव पिछले कुछ महीनो में 10 से 12 फ़ीसदी कि औसत से वृद्धि दर्ज की गई है,

इस तरह बढ़े सीमेंट के भाव 

सीमेंट पहले से ही अपने दामों में तेजी दिख रहा है। ब्रोकरेज फॉर्म जापानी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने हाल ही में बताया था कि सितंबर महीने के दौरान सीमेंट के औसतन दाम 1 महीने पहले यानी अगस्त की तुलना में चार फ़ीसदी तक वृद्धि की है,  फ्रिज इंडिया की माने तो पूर्वी भारत में सीमेंट की कीमतें सबसे अधिक वृद्धि की है, अगस्त महीने में सीमेंट के जो भाव चल रहे थे वह सितंबर अंत में ₹50 से ₹55 तक प्रति बोरी तक बढ़े. देश के अन्य हिस्सों में सीमेंट के भाव तुलनात्मक रूप से काफी कम बढ़े हैं। बाकी कुछ क्षेत्रों में सीमेंट के दाम ₹20 प्रति बोरी बढ़े,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button