Ladli Bahana Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के राशि में हो सकते है बदलाव, 1 हजार से अधिक राशि देंगे शिवराज 

Ladli Bahana Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहनों के राशि में हो सकते है बदलाव, 1 हजार से अधिक राशि देंगे शिवराज 

मध्य प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना मानी गई है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश की लाडली बहनों को प्रत्येक माह ₹1000 देने के प्रावधान किए गए हैं। जो हर महीने के 10 तारीख को बहनों के खाते में डाल दिए जाते हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में घोषणा की थी की लाडली बहनों को ₹1000 तक सीमित नहीं किया जाएगा. बल्कि लगातार बढ़ती जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए थे कि बहुत जल्द ही लाडली बहनों की राशि में इजाफा किया जाएगा, इस योजना की शुरुआत 5 मार्च भोपाल से की गई थी इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया 25 मार्च से 31 अप्रैल तक थी। जिसमें 1.25 लाख महिलाओं के आवेदन चुने गए थे।  जिन महिलाओं को स्वीकृति पत्र दिया गया था उन महिलाओं के खाते में हर महीने की 10 तारीख को शिवराज सरकार के द्वारा 1000 भेज दिए जाते हैं। वही मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को प्रथम किस्त दी जा चुकी है. 

1 हजार से अधिक राशि देंगे शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मध्य प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण तथा उन्नति के लिए लाडली बहना योजना की नींव रखी गई, अब तक की सरकार की सफल योजना में से एक है लाडली बहना योजना, इस योजना के तहत अभी तक महिलाओं को ₹1000 ही दिए जा रहे हैं, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ और स्पष्ट कहा है कि बहनों को ₹1000 तक सीमित नहीं रखूंगा बल्कि यह राशि बढ़ती जाएगी, मुख्यमंत्री ने कहा था कि जैसे ही सरकार के पास पैसे आते हैं तो यह राशि बढ़ाकर 1250 कर दी जाएगी, जिसके बाद 15 सो रुपए, फिर 1750 जब सरकार के पास और पैसे आएंगे तो 2250 रुपए, फिर और बढ़ाकर 2500, इसके बाद 2750 और अंत में ₹3000 लाडली बहनों को दूंगा, 

बढ़ सकती है इतनी राशि 

जिस प्रकार से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी उस बात से तो यह स्पष्ट लगता है कि प्रदेश की लाडली बहनों की राशि में वृद्धि होगी तो उन्हें 1250 रुपए सरकार के द्वारा दिए जा सकते, जिसके बाद यह राशि निरंतर बढ़ती जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द लाडली बहनों को हर महीने 1250 दिए जा सकते हैं। जिसके बाद इस राशि से बढ़कर 15 सो रुपए हो जाएगी, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दो-तीन महीनों के अंदर ही लाडली बहनों की राशि में वृद्धि की जा सकती है,

Exit mobile version