Latest Car: आ रही है सड़कों की सुल्तान, जबरदस्त माइलेज के साथ कीमत होगी इतनी

भारत में लगातार कार्य को लेकर अपडेट होता रहता है भारत की कई बड़ी कंपनियां कार बना रही है तो ऐसे में विदेश की भी कई बड़ी कंपनियां मेक इन इंडिया के साथ सड़कों पर कार उतार रही है

फ्रांस की यह मेकर कंपनी स्वयं ने 27 अप्रैल को भारत में अपनी मिड साइड की SUV के सी3 एयरक्रोस अनविल कर दी। 2023 के अंत में यह कार मार्केट में लांच कर दी जाएगी कंपनी ने जानकारी दी कि वह 2024 तक C3 प्लेटफार्म पर तीसरा मॉडल और भी करे लांच करेंगे।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,मिल गया “ब्रा ” का fullform 99% लोग नही बता पाए सही जबाव

C3 के प्लेटफार्म पर कार स्ट्रोम इंडिया के बेस्ट है और इसकी 90% मेकिंग भारत में हुई है कंपनी ने मेड इन इंडिया कार 5 और 7 सेटिंग ऑप्शन के साथ सुविधा उपलब्ध कराई है सिट्रोजन के इंडियन लाइन में ये 4 मॉडल है। कंपनी ने इससे पहले भारत में c5 एयरक्रॉस C3 हैचबैक और E3 लॉन्च कर चुकी है

पेट्रोल ईंधन के साथ C3 एयरक्रॉस में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 एचपी की शक्ति के साथ और 190 एनएम जनरेट करती है बात करने ट्रांसमिशन की तो इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियर दिए गए हैं साथ ही ट्यून किया गया है।

इसे भी पढ़े,,क्लिक,,1 मई से इनकमिंग कॉल में हुआ यह बड़ा बदलाव,जानिए क्या?

कंपनी ने अपनी डायमेंशन कार के फ्रंट स्ट्रांग 3 ईयर का स्लीप एंड लिप्स सेट किया है कंपनी ने सिग्नेचर वाई से वर्ड एलइडीकेट टाइम रनिंग रोशनी डीआलएलएस एवं इंटीग्रेटेड लोगों के साथ ग्रिल से लैस है

इस कार में रियल c3 हैचबैक की तरह बड़ा टारगेट चौका आकार का टेबलेट और लंबा दिया गया है साथ ही इस यूप की हाइट 4.3 मीटर और इसका व्हीलबेस 2,671एमएम है 

ताजा जानकारी के अनुसार इसमें ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm है और इसमें 511 लीटर तक का बूट स्पेस बनाया गया है

कार के बाहरी इस बैक के समान 10 इंच टचस्क्रीन इंफोर्समेंट यूनिस से लैस है इस कार्य में ड्राइव मोड के साथ डिजिटल स्टूडेंट क्लस्टर मिलता है जिसमें पांच चार्जिंग यूएसबी सॉकेट दिया गया है इसमें कंट्रोल और बहुत कुछ दिया गया है इसके अलावा कार की थर्ड रॉ में एसी दिया है

Exit mobile version