Lok Sabha Election Results 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणना रुझान अब नतीजों में बदल रहा है। उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान जैसे प्रमुख हिन्दी भाषी राज्यों में BJP को करारी हार मिलती दिख रही है। NDA 285 सीटों और ‘इंडिया’ गठबंधन लगभग 235 सीटों पर आगे है।
पिछले चुनाव में BJP के पास 303 सीटें थीं, जबकि NDA के पास 350 से अधिक सीटें थीं।
बहुमत से चुकी BJP अब सत्ता बचाने के लिए अब एक्शन में आ गई है। ‘इंडिया’ गठबंधन भी NDA के सहयोगी दलों से बातचीत कर रहा है। सूत्रों की मानें तो विपक्ष ने नीतीश कुमार को उप प्रधानमंत्री बनने का ऑफर दिया है।
रुझान का ट्रेंड यही रहा तो नीतीश कुमार किंग मेकर बनकर उभरेंगे। देखना दिलचस्प होगा की बिहार के सीएम नीतीश कुमार बनेंगे किंग मेकर या किंग !