भाजपा का ही होगा लोकसभा अध्यक्ष, NDA के सभी सहयोगी सहमत

NDA सरकार के गठन के बाद लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर खूब चर्चा रही। लोकसभा अध्यक्ष पद की मांग सरकार गठन के बाद तेलुगु देशम पार्टी (TDP) करती रही है। लेकिन TDP ने भी मंगलवार को भाजपा के उम्मीदवार को समर्थन देने पर राजी हो गए है।

तेलुगु देशम पार्टी (TDP से पहले  राजग के सभी सहयोगी दल भाजपा की ओर से तय उम्मीदवार को समर्थन देने पर राजी हो चुके हैं। भाजपा अब इस पद के लिए अपनी ओर से तय नाम के संबंध में सहयोगी दलों को सूचित करेगी।

गौरतलब है कि अध्यक्ष पद के लिए NDA के साथ विपक्ष के बीच सर्वसम्मति बनाने की जिम्मेदारी भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ को सौंपी थी। NDA के सहयोगी दलों की राय जानने के बाद मंगलवार को राजनाथ के आवास पर इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक हुई। पार्टी सूत्रों का दावा है कि अध्यक्ष पद के लिए सभी सहयोगी दलों ने भाजपा को समर्थन देने का भरोसा दिया है। यह पद किसे मिलेगा, इस पर एक-दो दिन में निर्णय हो जाएगा। हालांकि, संभावना है कि उपाध्यक्ष का पद टीडीपी को मिलेगा।

Exit mobile version