Loksabha election 2024: मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने शुरू की पार्टी से बगावत, इन दिग्गजो ने थामा बीजेपी का दामन

 

MP News: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी को चुनाव से पहले एक के बाद एक कई झटके लगे हैं। अब पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने भी कांग्रेस को अकेला कर दिया है। कांग्रेस के नेता सुरेश पचौरी आज भाजपा में शामिल हो गए हैं उन्होंने भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय में एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली है

Loksabha Elections 2024: NDA ने यूपी कि घोसी सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान, बीजेपी ने इस प्रत्याशी पर लगाया दांव 

 

गांधी परिवार के करीबी माने जाते थे सुरेश पचौरी 

मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी और पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी भाजपा में शामिल हुए हैं बता दें कि सुरेश पचौरी गांधी परिवार के काफी करीबी माने गए थे उन्होंने यूपीए की सरकार में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल ली थी साथ ही चार बार राज्यसभा सांसद भी रहे

धार सीट से सांसद रहे गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी

इसके अलावा भी आदिवासी नेता गजेंद्र सिंह राजू खेड़ी तीन बार कांग्रेस के टिकट पर धार सीट से सांसद चुने गए थे मिली जानकारी के मुताबिक 1990 में वह भाजपा विधायक के रूप में चुने गए लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हुए, बताया जा रहा की सुरेश पचौरी के साथ इंदौर-१ के पूर्व विधायक संजय शुक्ला भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

 

Exit mobile version