Mahakal Tample Fire: महाकालेश्वर मंदिर में हादसा, पीएम मोदी और गृहमंत्री ने जताया दुख, सीएम के आदेश 

MP News: प्रधानमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट साझा की जिसमे उज्जैन महाकाल मंदिर में हुई आगजनी घटना पर दुख जताया है. हादसे में सभी घायल श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है

Ujjain Mahakal Tample Fire: मध्य प्रदेश के उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में होली के रंग में उस समय भंग हो गया जब भस्म आरती के समय अचानक आग लग गई. इस आगजनी घटना में तीन पुजारी सहित 14 लोग घायल हुए हैं जिसमें नौ लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें इंदौर के लिए रेफर किया गया है। इसके अलावा पूरे घटनाक्रम में दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई हादसे को लेकर महाकाल मंदिर समिति ने जांच के आदेश दिए हैं

इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और एमपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा एक पर पोस्ट किया गया ” उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ा दायक है इस हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानिक प्रशासन पीड़ितों की हर संभव सहायता में जुट गया है

अमित शाह ने की सीएम मोहन यादव से बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात की महाकाल मंदिर में आगजनी की घटना के संबंध में उन्होंने जानकारी ली अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि” सीएम डॉक्टर मोहन यादव से घटना की जानकारी ली है मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने सभी कार्यक्रम को रद्द कर इंदौर – उज्जैन के लिए रवाना हो गए. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि भगवान की कृपा से कोई बड़ी त्रासदी नहीं हुई है एक तरफ से एक खतरे की घंटी है हम सुरक्षित करने का प्रयास करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो. मैं घायलों से मुलाकात की है। उज्जैन और इंदौर दोनों जगह घायल है मैंने जांच के भी आदेश दिए हैं घायलों को उच्च इलाज दिया जाएगा हमने प्रशासन से कहा है कि उन सभी को कम से कम 1- 1 लाख देकर सहायता की जाए. 

Exit mobile version