Mauganj News: घर से खेत में आलू लगाने निकला युवक लापता, 10 महीने बाद भी नहीं चल सका पता, हत्या की आशंका
Mauganj Crime News: आज से करीब 10 महीने पहले यानी 4 दिसंबर को 23 वर्षीय लवकुश केवट घर से कुछ ही मीटर दूर दूसरे के खेत में आलू लगाने के निकला फिर वह घर वापस नहीं आया, यह मामला उसी ग्राम पंचायत का है। जहां मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव एक आदिवासी युवक के यहां पहुंचे थे। उस आदिवासी युवक को सहारा मिल तो गया पर इस गरीब केवट परिवार पिछले 10 महीने से न्याय की गुहार लगा रहा, सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की पर कुछ भी नहीं हुआ, गुमसुदा लवकुश केवट के पिता विद्याशंकर केवट का कहना है। कि लवकुश कि शादी हो चुकी है उसकी एक बेटी है, हमे सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलता।
क्या है पूरा मामला
ये मामला हनुमना थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पांती मिश्रान के खोखला का है। जहा 4 दिसंबर 2022 को 23 वर्षीय लवकुश केवट पिता विद्याशंकर केवट घर से कुछ मीटर दूर दूसरे के खेत में आलू लगाने निकला था पर वहां से आज की तारीख तक उसकी कोई जानकारी नहीं लगी ना किसी ने उसे कहीं जाते देखा और ना ही आते, युवक की तलाश माता-पिता ने हर जगह कर ली पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की पर परिणाम कुछ भी नहीं निकला। अब जैसे जैसे उम्मीद टूटती जा रही है, वैसे वैसे सच्चाई भी बाहर आ रही, पिता ने बताया कि जहा वो आलू लगाने के लिए जा रहा था वही पास में करंट लगा हुआ था। हमे शंका है कि वह उसी में फस गया, अब जैसे – जैसे समय बीत रहा बेटे की आने की उम्मीद टूट रही, माता पिता को ये चिंता सताए जा रही। फिलहाल लवकुश की पत्नी और बेटी उसके ससुराल है,