Mauganj

Mauganj News: मऊगंज खुद को मान रहा भाग्यशाली, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव बन रहे लोगों का सहारा, चेहरे पर ला रहे मुस्कान

Mauganj News: मऊगंज खुद को मान रहा भाग्यशाली, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव बन रहे लोगों का सहारा, चेहरे पर ला रहे मुस्कान  

मध्य प्रदेश का नया जिला बना मऊगंज उस वक्त सुर्खियों में था जब कई वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद जिला बनाया गया था, पर मऊगंज अब लगातार चर्चा में रहने वाला है, क्योंकि इस जिला की बागडोर IAS श्री अजय श्रीवास्तव के हाथों में है, मऊगंज में बिना सुविधा के कलेक्टर साहब जन विकास को लेकर सोच रहे, और वह निरंतर अपना कर्तव्य कर रहे है, यही कारण है कि उनके प्रति जनता में विश्वास, सम्मान कि भावना जगी है, क्योंकि कलेक्टर साहब ने मऊगंज के उस होनहार युवक को सहारा दिए है, जिसकी चर्चा आज से कुछ वर्ष पूर्व हुई थी, दरअसल, दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट 12 वी कि परीक्षा में 82 अंक हासिल किए, लेकिन इस वक्त कृष्ण कुमार को कोई सहायता नहीं मिल पाई थी, जिसके बाद वह संघर्ष करते गए, और पढ़ाई जारी रखी, फिर मऊगंज जिला बना, नए कलेक्टर आए , कृष्ण कुमार केवट की आस जगी, तब कृष्ण कुमार केवट को लेकर मऊगंज के कलेक्टर को पता चला, वह कृष्ण के घर पहुंचे , हालत देखी पूरा जायजा लिए, और आगे पढ़ने के लिए लैपटॉप और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए संभव मदद के लिए बोले, जिसके बाद श्रीवास्तव के द्वारा दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट को लैपटॉप और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए किताबें दी,

पूरी खबर नीचे है,,,

IMG 20230912 WA0003
सीएम शिवराज की नई योजना इस योजना के तहत इन छात्राओं को मिलेगा ₹7500!

IAS अजय श्रीवास्तव ने दिव्यांग को दिया लैपटॉप 

दिव्यांग कृष्ण कुमार केवट के बारे में जैसे ही मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव को पता चला तो बातचीत करने हाल देखने घर पहुंच गए. वही संघर्ष को देखते हुए अजय श्रीवास्तव ने उन्हें पढ़ने के लिए लैपटॉप और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए विभिन्न किताबें उपलब्ध कराए, यहां तक की मऊगंज कलेक्टर ने रोजगार के लिए आश्वासन भी दिए, श्रीवास्तव ने बताया कि कृष्ण केवट कलेक्टर बने यह मेरा भी सपना है। और इसके लिए मैं समय-समय पर सहायता उपलब्ध कराता रहूंगा. मऊगंज कलेक्टर के इस कदम से पूरे जिला में उनकी सराहना हो रही है। लोग उनको सम्मान दे रहे हैं। वही कृष्ण कुमार केवट के ग्रामवासी मऊगंज कलेक्टर को धन्यवाद किया, 

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button