Mauganj

Mauganj News: मऊगंज की जनता ने विधायक को सराहा, मिली मऊगंज जिला की सौगात 

Mauganj News: मऊगंज की जनता ने विधायक को सराहा, मिली मऊगंज जिला की सौगात 

मध्य प्रदेश का 53वा जिला मऊगंज बन चुका है। जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा झंडा फहराया गया. मऊगंज को जिला बनाने का संघर्ष कई वर्षों से लगातार चल रहा था इसी बीच 4 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक दिवसीय दौरा मऊगंज हुआ। जिसमें उन्होंने मऊगंज को जिला बनाने की घोषणा कर दी, उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के दिन जिला मुख्यालय में तिरंगा झंडा फहराकर मऊगंज को जिला मान लिया जाएगा, जिसके बाद सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी करते हुए मऊगंज जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के द्वारा जिला मुख्यालय में तिरंगा झंडा फहराया गया तथा परेड ली गई, इसी बीच मऊगंज की जनता ने मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का धन्यवाद भी किया और सराहना की, 

जिला मुख्यालय में बैठेंगे एसपी और कलेक्टर

मंत्रिमंडल बैठक में मऊगंज जिला में एसपी कलेक्टर के पद प्रस्तावित किए गए, वही मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, और पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन होंगे, लोगों ने कहा कि कलेक्टर कार्यालय और पुलिस कार्यालय होने की वजह से अब हमें रीवा का सफर नहीं करना पड़ेगा तथा अपनी समस्याओं का जल्द निराकरण मिल सकता है, 

जिला के लिए विधायक को सराहा

जिला की मांग कई वर्षों से चल रही थी ऐसे में भाजपा विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री प्रदीप पटेल के द्वारा उस मांग को ऊपर तक ले जाया गया तथा कई वर्षों के  संघर्ष को सफलता दिलाई गई, मऊगंज जिला बनते ही क्षेत्र की जनता में खुशी की लहर है। ऐसे में लोगों के द्वारा सराहना की गई, और बताया गया कि उन्होंने अपने कार्यकाल में मऊगंज के लिए यह सबसे बड़ा काम किया है। जब भी मऊगंज जिला का जिक्र होगा तो विधायक प्रदीप पटेल का नाम भी सम्मिलित किया जाएगा,

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button