Mauganj News: मऊगंज में पहली बार 8,141 युवा मतदाता करेंगे मतदान, जानिए मऊगंज के कुल मतदाता
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव नवंबर में आयोजित होने जा रहा है इसी कड़ी में मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान कराए जाएंगे जिसकी सभी क्रम की तैयारी चुनाव आयोग के द्वारा कर ली गई है. मध्य प्रदेश का 53वा जिला बना मऊगंज विधानसभा में पहली बार 8,141 युवा मतदान करेंगे. 4 अक्टूबर को जिले में मतदाता सूची का अंतिम रूप प्रकाशित कर दिया गया है. मऊगंज विधानसभा में कुल 2 लाख 27 हजार 888 मतदाता है.
पूरी खबर नीचे है…
मऊगंज में पहली बार इतने युवा करेंगे मतदान
मऊगंज विधानसभा में निर्वाचन 2023 के लिए तैयारी की जा रही है विधानसभा क्षेत्र मऊगंज में 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम रूप प्रकाशित किया गया है. बताया गया कि इस मऊगंज में कुल 2,27,888 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें 1 लाख 18 हजार 883 पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 9004 है. थर्ड जेंडर एक मतदाता है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान कर रहे युवा मतदाता की संख्या 8 हजार 141 है. विधानसभा क्षेत्र में 578 दिव्यांग तो 4 हजार 179 मतदाता 80 वर्ष से अधिक है. इन्हें मतदान की सुविधा देने के लिए 251 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
रीवा और मऊगंज में अधिसूचना जारी
रीवा और मऊगंज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र की चुनाव की सूचना 31 अक्टूबर को जारी की जाएगी भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 अक्टूबर को अधिसूचना के प्रकाशन के साथ नामांकन पत्र भी भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.