Mauganj News: मऊगंज विधानसभा से बीजेपी के इस उम्मीदवार का टिकट लगभग तय, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट 

Mauganj News: मऊगंज विधानसभा से बीजेपी के इस उम्मीदवार का टिकट लगभग तय, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट 

MP assembly Elections candidate BJP for Mauganj: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुका है। ऐसे में अब उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है, भारतीय जनता पार्टी में टिकट को लेकर लगातार खींचतान मचा हुआ है। इसी बीच भाजपा ने अपने 39 प्रत्याशियों की प्रथम सूची भी जारी की, इसके साथ ही अन्य विधानसभाओं में प्रत्याशियों के द्वारा टिकट की मांग की जा रही है, ज्यादातर एक सीट पर पार्टी के दो प्रत्याशी मौजूद हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए पार्टी ने सर्वेक्षण भी कराया और कहा टिकट उन्हें प्रत्याशियों को दिया जाएगा जिसकी क्षेत्र में डिमांड और लोकप्रियता होगी, ऐसे ही सोशल मीडिया पर भाजपा प्रत्याशियों के टिकट को लेकर दावा किया जा रहा है,

पूरी खबर नीचे है,,,

मैहर जिला बनने पर BJP विधायक ने कमलनाथ का किया धन्यवाद, पोस्टर पर साथ लगाई CM शिवराज-कमलनाथ की फोटो
ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप अगर आप ऐसे कर रहे तो हो जाए सावधान !
बंदर ने सांपों के राजा किंग कोबरा की कर दी ऐसी हालत, वीडियो देख होश उड़ जायेंगे

बीजेपी के इस प्रत्याशी का टिकट तय- वायरल पोस्ट

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही पोस्ट तेजी से वायरल की जा रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि मऊगंज से भाजपा प्रत्याशी वर्तमान विधायक प्रदीप पटेल का टिकट लगभग तय हो चुका है। बस औपचारिकता करना बाकी है, कुछ यूजर्स शेयर कर रहे हैं। भाजपा विधायक प्रदीप पटेल का टिकट लगभग तय हो चुका है. अब कोर कमेटी करेगी ऐलान, हालांकि अभी तक पार्टी की तरफ से ऐसी किसी चीज की पुष्टि सार्वजनिक रूप से नहीं की गई है, पर सोशल मीडिया पर ऐसी पोस्ट तेजी से वायरल की जा रही है, हालांकि मऊगंज में बीजेपी के उम्मीदवारों की बात करें तो विशेषज्ञों का मानना है. कि पार्टी का रुझान वर्तमान विधायक पर ही रहने वाला है, ऐसे में अंदेशा लगा सकते हैं पर फैसला पार्टी को करना होगा,

Vira post

मऊगंज विधानसभा में टिकट की दावेदारी

मऊगंज विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवारों के टिकट की दावेदारी लगातार बीते कई दिनों से की जा रही है, लोगों का ऐसा मानना है कि पार्टी मृगेंद्र सिंह को टिकट देगी तो वर्तमान विधायक के समर्थकों का मानना है। की टिकट प्रदीप पटेल को ही मिलेगा, अन्य लोगों की मांग लगातार क्षेत्रीय प्रतिनिधि पर बढ़ती जा रही है, पर अभी तक पार्टी के द्वारा ऐसे किसी भी बात की पुष्टि सार्वजनिक रूप से नहीं की गई है,

चुनाव के लिए बनाई गई केंद्रीय चुनाव समिति

देश में पांच राज्यों में चुनाव होने जा रहा है जिसको लेकर केंद्र के द्वारा केंद्रीय चुनाव समिति का गठन किया गया इन्हीं के द्वारा मध्य प्रदेश में चुनाव आयोजन कराया जाएगा, जिसमें टिकट देना या लेना यह केंद्र से तय किया जाएगा, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव दिल्ली से कंट्रोल किया जाएगा यानी की किस विधानसभा में किस उम्मीदवार को उतारना है। यह दिल्ली से तय होगा, यह भी जानकारी दी गई कि राज्य सरकार के हाथ में विधानसभा क्षेत्र में टिकट वितरण नहीं है, वहीं केंद्रीय चुनाव समिति के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सर्वेक्षण भी कराया गया जो पूरा हो चुका है, मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की बागडोर, चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, मघ्य प्रदेश के चुनाव सह प्रभारी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, नरेंद्र सिंह तोमर, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा शामिल है,

Exit mobile version