Mauganj News: हनुमना के इंद्रजीत का इलाज होगा अच्छे से अच्छे अस्पताल में तैयारी में जुटे कलेक्टर
Mauganj News: हनुमना के इंद्रजीत का इलाज होगा अच्छे से अच्छे अस्पताल में तैयारी में जुटे कलेक्टर
मऊगंज के हनुमना अंतर्गत पांती में 17 वर्षीय आदिवासी युवक इंद्रजीत कोल के बढ़िया उपचार के लिए शासन प्रशासन जुट गया है, कुछ दिन पहले प्रथम न्याय न्यूज के रिपोर्टर अंकित शुक्ला के द्वारा खबर चलाई गई थी, जिसका असर 24 घंटे में हुआ। इंद्रजीत का हाल देखने मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल एंबुलेंस लेकर इंद्रजीत कोल के यहां पहुंचे और हाल देखा जिसके बाद तत्काल इंद्रजीत को लेकर हनुमना स्वास्थ्य शिविर पहुंचे जहां डॉक्टरों से इंद्रजीत को लेकर चर्चा की गई जिसके बाद इंद्रजीत को पुनः घर पहुंचा दिया गया और आश्वासन दे दिया गया कि जल्द ही हम पूरी व्यवस्था बनाकर फिर इंद्रजीत को लेने आएंगे, प्रशासन और शासन के इस कदम से इंद्रजीत का परिवार काफी खुश है, और पूरे क्षेत्र में सकारात्मक चर्चा की जा रही है।
इंद्रजीत कोल को क्या है बीमारी
दरअसल, 2015 से इंद्रजीत को सिर में कुछ दिक्कत आ गई थी तथा परिजनों के द्वारा उसका इलाज रीवा और उत्तर प्रदेश के बड़े अस्पतालों में कराया गया तब पता चला कि इंद्रजीत के सिर में गांठ बन गई है, जिसका इलाज संभव है पर आदिवासी परिवार के बस का नहीं है। इसके बाद वर्ष 2017-18 से इंद्रजीत की आंखों की रोशनी चली गई, तब से लेकर वर्तमान समय तक वह बिना आंखों के जी रहा है। इंद्रजीत ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया था कि खेलने और पढ़ने का बहुत मन करता है पर आंख नहीं दिखाई देती तो कैसे करें, तब प्रथम नया न्यूज़ के रिपोर्टर की नजर इंद्रजीत पर पड़ी वह तत्काल यह मामला प्रशासन और शासन तक पहुंचा जिसका सीधा असर हुआ मऊगंज कलेक्टर 24 घंटे के अंदर ग्राम पंचायत पहुंचे उनके साथ मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल भी पहुंचे मऊगंज कलेक्टर ने ग्रामीण वासियों की समस्याओं को देखा तथा आदिवासी युवक इंद्रजीत कोल को इलाज करने के लिए कलेक्टर और विधायक ने आश्वासन दिया, तथा सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का निर्देश हनुमना सीईओ को कलेक्टर ने दिया,
अब क्या है अपडेट
शासन और प्रशासन इंद्रजीत के इलाज के लिए तैयारी कर रहा है। हालांकि ,अभी तक इंद्रजीत ग्राम में ही मौजूद है, इंद्रजीत को लेकर शासन प्रशासन इलाज के लिए बेहतर से बेहतर सुविधा के लिए तैयारी कर रहा, ताकि वह अपने सपने को जी सके, जल्द ही इंद्रजीत का बुलावा हो सकता है, शासन और प्रशासन के इस कदम से पूरे क्षेत्र में सकारात्मक चर्चा हो रही है,