Mauganj Politics News: मऊगंज में बीजेपी के दो चेहरे, किसको मिल सकता है टिकट, क्या है क्षेत्र की मांग 

Mauganj Politics News: मऊगंज में बीजेपी के दो चेहरे, किसको मिल सकता है टिकट, क्या है क्षेत्र की मांग

मध्य प्रदेश समेत देश के अन्य राज्यों में विधान सभा चुनाव होने वाला है। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी भी कर दी है, संभावना जताई जा रही है कि सितंबर के शुरुआती तारीखों में दूसरी सूची का भी ऐलान कर दिया जाएगा, ऐसे में कई विधानसभा के उम्मीदवार अटकले लगाए बैठे है, मऊगंज में बीजेपी सर्वे भी करा रही है, जिसमे बिहार से आए विधायक ग्राम पंचायतों में जा कर लोगों का रुझान ले रहे है, हाल ही में 15 अगस्त को मऊगंज जिला मुख्यालय में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया, मऊगंज मध्य प्रदेश का 53 वा जिला बना है, मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी उम्मीदवार दर्जा प्राप्त मंत्री विधायक प्रदीप पटेल हैं,

मऊगंज में बीजेपी के दो चेहरे

मऊगंज विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान विधायक प्रदीप पटेल तथा बीजेपी में शामिल समाज सेवी मृगेंद्र सिंह सेंगर है, क्षेत्र में ऐसी चर्चा की जा रही है कि मृगेंद्र सिंह को टिकट दिया जा सकता है। तो कुछ लोग कह रहे हैं कि वर्तमान विधायक ही भाजपा के विधानसभा उम्मीदवार रहेंगे, हालाकि अभी तय कुछ भी नहीं हुआ है, एक तरफ जनता मृगेंद्र सिंह को उम्मीदवार पसंद कर रही, तो दूसरी तरफ वर्तमान विधायक को,

कौन है? विधायक प्रदीप पटेल

मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल की बात करें तो उनके कार्यकाल में मऊगंज जिला बना है। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल वर्ष 2018 में विधानसभा चुनाव जीतकर 15वीं विधानसभा के सदस्य बने है। इसके पहले वे मप्र राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के दो बार अध्यक्ष रहे चुके है। उसी समय उनको कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया। वहीं स्वयंसेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्य कार्यालय से तीसरा वर्ग करने वाले जिले के एकलौते विधायक है। और वर्तमान में पिछड़ा वर्ग आयोग कल्याण उनके कंट्रोल में है,

कौन है? मृगेंद्र सिंह सेंगर

मऊगंज के क्षेत्रीय नेता होने की वजह से उनकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। उनको पहली बार बहुजन समाज पार्टी से टिकट मिला था, विधानसभा चुनावों के परिणाम में वो तीसरे नंबर में थे, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ली, कुछ समय तक वे कांग्रेस से जुड़े रहे, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया, भले ही वो चुनावो में परास्त होते गए पर धीरे – धीरे उनकी लोकप्रियता बढ़ रही, हाल ही में उन्होंने ने रामकथा कराई थी, जिसमे हजारों की संख्या में भिड़ उमड़ रही थी,

किसको मिलेगा मऊगंज से टिकट?

मध्य प्रदेश की बात करें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में कई मजबूत सीटे बरकरार है। जिसमें मऊगंज भी सम्मिलित है। शायद हो कि भाजपा यहां कोई बदलाव करें, बात करें मऊगंज के विधायक प्रदीप पटेल की तो वह लंबे समय से पार्टी से जुड़े हैं। उन्हें पिछड़ा वर्ग आयोग कल्याण में भी सम्मिलित किया गया वर्तमान में वह मऊगंज के विधायक हैं,  वहीं मृगेंद्र सिंह की बात करें तो मऊगंज के लोकप्रिय नेता बनते जा रहे हैं। हालांकि एक तिहाई जनता टिकट की मांग कर रही है। पर यह तय पार्टी आलाकमान करेगी अगर वह टिकट काटती भी है तो विकल्प लेकर फैसला करेगी,

नहीं चलेगा पैराशूट प्रत्याशी

क्षेत्रीय लोगों की राय माने तो इस बार लोग प्रदीप पटेल के पक्ष में ज्यादा सहमति नहीं दे रहे उनका कहना है। कि प्रदीप पटेल मऊगंज से तालुकात नहीं रखते हैं। इसलिए हमें क्षेत्रीय नेता चाहिए, लेकिन अन्य लोगों की माने तो कई उनके पक्ष में भी बात किए है। लोगों ने कहा कि वो मऊगंज जिला भी बनवाए है, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि हमे पैराशूट वाला प्रत्याशी इस बार मऊगंज विधानसभा में नहीं चाहिए ,अगर भाजपा फिर से प्रदीप पटेल को टिकट देती है। उसे खामियाजा भुगतना पड़ सकता है ऐसा क्षेत्रीय लोगों की राय है,

Exit mobile version