Mauganj Politics News: मिल सकता मऊगंज के इस बीजेपी नेता को विधानसभा का टिकट, इनको दिया जा सकता है लोकसभा
साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव आयोजित होने जा रहा है। ऐसे में मध्य प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस चुनाव की तैयारी कर रही हैं। वहीं दोनों पार्टियों ने कमर कस ली हैं, विधानसभा चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो चुकी. जहां मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की बागडोर गृह मंत्री अमित शाह के हाथों में, आपको बता दें बीजेपी ने अपने 39 विधानसभा प्रत्याशियों की प्रथम सूची जारी की है, यह वह सीट है जहां बीजेपी बहुत ही कमजोर थी तथा सभी नए चेहरे है, गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह गुजरात मॉडल मध्य प्रदेश को बनाना चाहते हैं, इसी के साथ मध्य प्रदेश का 53वा जिला बना मऊगंज विधानसभा में बीजेपी के दो चेहरे हैं। पार्टी के कार्यों की बात करें तो अमित शाह ने 39 प्रत्याशियों को मौका दिए है। जो नए चेहरे है, इसी तरह यह फार्मूला मऊगंज में भी लागू हो सकता है। जहां एक को विधानसभा तथा वर्तमान विधायक को लोकसभा दिया जा सकता है,
पूरी खबर नीचे है,,,
मध्य प्रदेश के 60 विधायकों का कटेगा टिकट
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव आयोजित होने वाला है जिसमें बीजेपी इस चुनाव को जीतने के लिए कई तरह के प्रयोग कर रही है, मध्य प्रदेश के 60 विधायकों का टिकट कट सकता है। ऐसा इसलिए हुआ है. क्योंकि भाजपा यहां नौजवान और युवा प्रत्याशी चाहती है. तथा हर हाल में वह सीट अपने खेमे में लाना चाहती है, जिन 60 विधायकों का टिकट कटेगा, उनकी उम्र आगे बढ़ रही है। मध्य प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा कि जहां एक बड़ी पार्टी इतने प्रत्याशियों का टिकट काटेगी,
मिल सकता मृगेंद्र सिंह सेंगर को बीजेपी से टिकट
मध्य प्रदेश में गुजरात मॉडल फार्मूला लागू होने पर नए चेहरों को मौका दिया जाएगा. वही अमित शाह ने प्रथम सूची जारी करके यह प्रयोग भी किया है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है. यहां के स्थानीय नेता मृगेंद्र सिंह सेंगर को बीजेपी से विधानसभा उम्मीदवार घोषित किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, अगर पार्टी के प्रयोगों की बात करे। तो ऐसा संभव हो सकता है, अगर पार्टी विंध्य क्षेत्र में नए चेहरों को मौका देगी तो मऊगंज से बीजेपी के उम्मीदवार मृगेंद्र सिंह सेंगर होंगे।
वर्तमान विधायक को लोकसभा दें सकते है।
मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग कल्याण के सदस्य तथा दर्जा प्राप्त मंत्री वर्तमान मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पार्टी से लंबे समय से जुड़े हैं। ऐसे में उनको पार्टी निराश नहीं करेगी बल्कि उनके लिए विकल्प रखेगी, हो सकता है कि पार्टी उनको लोकसभा दे, क्योंकि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने साफ तौर पर कहा है। कि पार्टी यहां लोकप्रिय एवं जितने वाले प्रत्यासी खोजेगी, जिसको लेकर सर्वेक्षण भी कराया जा रहा है, ऐसे में वर्तमान विधायक को लोकसभा में उतार सकती है,
पार्टी की क्या है तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मध्य प्रदेश में 60 से भी अधिक विधायकों का टिकट कट सकता है। टिकट काटने की वजह बढ़ती उम्र घटती लोकप्रियता, माना जा रहा है। हालांकि मऊगंज विधानसभा को लेकर अभी तक पार्टी की तरफ से किसी भी बात को पुष्टि नहीं की गई है, पार्टी के द्वारा उठाए कदमों से ऐसी संभावना जताई जा रही है। कि जिन 60 विधानसभा सीटों पर सर्वेक्षण कराया जा रहा है। उन सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है, और 39 सीटों में दिया भी गया है,