नेशनल हेडलाइंस

‘MP में का बा’ के बाद नेहा सिंह राठौर ने गाया ,” यूरिया के दाम सुन करेजा जरेला हो”

Folk Singer Neha singh rathoure:‘ MP  में का बा ‘ के बाद लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर से अपना लोकगीत अपने ट्विटर पेज पर साझा किया है। उन्होंने लिखा है ” यूरिया के दाम सुन करेजा जरेला हो” उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर यह लोकगीत बनाया है। तथा पक्ष पर निशाना साधा है, 02:16 सेकंड के इस वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने देश के विभिन्न मुद्दों को लेकर लोकगीत बनाया है जो लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा है। सीधी पेशाब कांड मामला के बाद नेहा सिंह राठौर अब लगातार अपनी लोकगीत साझा कर रही है। अब देश के कई मुद्दों पर लोकगीत बना रही हैं। 

Desi jugad: खेतो में काम करने वाले नही मिल रहे मजदूर,इस जुगाड़ से नही पड़ेगी जरूरत 

‘ MP में का बा ‘

सीधी पेशाब कांड के बाद नेहा सिंह राठौर ने एमपी में का बा को लेकर लोकगीत बनाया था जिसमें मध्य प्रदेश की राजनीति मैं अलग मोड़ आ गया था जहां पक्ष और विपक्ष आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू कर दिए थे, जिसके बाद नेहा सिंह राठौड़ ने एमपी में का बा पार्ट – 2 को लेकर भी तैयार थी, जिसके बाद उन्होंने मणिपुर कांड एवं अन्य मामलों पर लोकगीत साझा किया जिसमे सराहना और आलोचना भी हुई, 

” यूरिया के दाम सुन करेजा जरेला हो”

लोक गायिका ने एक बार फिर किसानों के मुद्दों को लेकर लोकगीत बनाया है जो लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा है उन्होंने अपने ट्विटर पेज पर यह वीडियो अपलोड किया है। उन्होंने देश के विभिन्न मुद्दों को लेकर लोकगीत बनाया वही पक्ष पर जमकर निशाना भी साधा, अपनी लोकगीत में उन्होंने कहा कि ‘ 9 में जाने क्या कइले सरकार केहू पूछे नही ‘

खबरें आपके लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button