‘ MP में का बा ‘ सीधी मामले में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर FIR दर्ज ,ट्वीट कर दी जानकारी
बिहार की रहने वाली प्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ (Neha Singh Rathoure) एक बार फिर उन पर एफ आई आर दर्ज कराई गई है। यह f.i.r. मध्यप्रदेश के हबीबगंज थाने में दर्ज कराई गई है। नेहा सिंह राठौर एक बार फिर एक लोकगीत साझा करने वाली हैं उन्होंने गुरुवार को ट्विटर के जरिए 6 जुलाई को एक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने कहा था ‘ MP में का बा ‘ इसी मामले को लेकर केस दर्ज हुआ है।
शिकायत के अनुसार उनकी इस पोस्ट में सीधी घटना के आरोपी को RSS की गणवेश बहना बताया गया गया. यह शिकायत भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने की. नेहा सिंह राठौर ने इस मामले पर शुक्रवार 7 जुलाई को अपना रिएक्शन दिया है.
FIR पर नेहा सिंह राठौर ने क्या कहा?
नैंसी राठौर ने अपने टि्वटर पोस्ट पर लिखा – ” एमपी के सीधी (SIDHI) में बीजेपी नेता ने आदिवासी व्यक्ति के सिर पर पेशाब किया. घटना की आलोचना करने पर मेरे ऊपर FIR दर्ज कराई गई है. आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का मैंने विरोध किया तो बीजेपी के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने मेरे खिलाफ FIR दर्ज करवाएं. गजब का है आदिवासी प्रेम
वहीं नेहा सिंह राठौर ने एक और ट्वीट में अपनी बात सामने रखी उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुझे कांग्रेस का एजेंट भी बता रहे हैं कुछ सपाई और कुछ आम आदमी पार्टी के एजेंट बता रहे हैं बिहार में भी ऐसी अफवाह है। बल्कि सच सब जानते हैं मैं सिर्फ और सिर्फ विपक्ष में हूं,
मैंने आदिवासी व्यक्ति के ऊपर पेशाब करने का विरोध किया तो भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी ने मेरे खिलाफ़ FIR दर्ज़ करवा दी.
गजब है इनका आदिवासी प्रेम..!
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 7, 2023
M P में का बा..?
Coming Soon.. #comingsoon #nehasinghrathore #प्रवेश_शुक्ला #ArrestPraveshShukla #politics #humanity #Shameless #women #upcoming pic.twitter.com/0suKLF9A87
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 6, 2023