MP Assembly Elections 2023: जानिए मध्य प्रदेश में कब होने वाला है विधानसभा चुनाव, किस तारीख को होगा मतदान
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 में होने वाला है। जिसको लेकर मध्य प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियों चुनाव की तैयारी में लगी हुई है। जहां भाजपा अपने घोषणाओं के साथ मैदान में उतर रही. तो वहीं कांग्रेस अपने 11 वचनों के साथ, हालाकि रुझान चुनाव के बाद ही पता चलेगा की जनता ने किस पर भरोसा जताया है। और किसने विश्वास खोया है, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में हो सकता है। चुनाव तारीख का ऐलान 10 अक्टूबर के आसपास होगा, संभावना जताई जा रही है। कि नवंबर मध्य तक विधानसभा चुनाव कर दिया जाएगा यह चुनाव प्रथम चरण में होगा, मध्य प्रदेश के साथ – साथ छत्तीसगढ़, कर्नाटक और राजस्थान में होगा,
पूरी खबर नीचे है,,,
कब होगा विधानसभा का चुनाव
मध्य प्रदेश समेत बाकी राज्यों में नवंबर के मध्य तक विधानसभा चुनाव कर दिया जाएगा। हालांकि इस बात को लेकर निर्वाचन आयोग के द्वारा अभी तक पुष्टि नहीं की गई है. कि कब तक विधानसभा चुनाव होगा, पर संभावना जताई जा रही है. यह चुनाव नवंबर तक में निर्वाचन आयोग के द्वारा कर दिया जाएंगे. क्योंकि मार्च 2024 में लोकसभा चुनाव भी होना है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि निर्वाचन आयोग के द्वारा मध्य प्रदेश में नवंबर मध्य तक विधानसभा चुनाव कंप्लीट कर लिए जाएंगे,
किस तारीख को विधानसभा चुनाव का होगा ऐलान
विधानसभा चुनाव को लेकर अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब जल्द ही चुनाव आयोग उन तारीखों का ऐलान करेगा जिसमें विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि 10 अक्टूबर के आसपास मतदान की तारीख का भी ऐलान कर दि जायेगी, वही सितंबर प्रारंभ में ही आचार संहिता लागू कर दी जा सकती है,
कांग्रेस और बीजेपी की तैयारिया
विधानसभा चुनाव जीतने के लिए प्रदेश की दो प्रमुख पार्टी बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने है। लगातार भाजपा के द्वारा घोषणाएं की जा रही है। तथा उनकी पूर्ति के लिए प्रयास भी किया जा रहे हैं, इसी के साथ कांग्रेस भी पांच वचनों से बढ़कर 11 वचनों में आ गई है, दोनों पार्टियों जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के घोषणाएं एवं वचन कर रही हैं, बीजेपी सरकार का रुझान महिला वोटर की तरफ ज्यादा है। जिसको लेकर शिवराज सरकार के द्वारा महिला हित में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं,