MP cabinet News: प्रदेश में 8 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना, रीवा के हनुमना और सीधी जिले को मिली महाविद्यालय

MP cabinet News: प्रदेश में 8 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना, रीवा के हनुमना और सीधी जिले को मिली महाविद्यालय

सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. जिसमें से प्रदेश की 8 नवीन महाविद्यालय की स्थापना तथा 2 महाविद्यालयों में नवीन संकाय और 3 महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर/स्नातक विषय शुरू करने की मंजूरी दी गई है,

जिसमें से कुल 489 नए पद सृजन, आवर्ती व्यय भार 26 करोड़ 97 लाख रुपए प्रति वर्ष एवं अन्य आवर्ती व्यय 95 करोड़ 97 लाख हर वर्ष, इसी प्रकार कुल 122 करोड ₹65 लाख 92 हजार के रुपए के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। जिसमें खंडवा जिले के खालवा, एवं प्रदेश की राजधानी भोपाल के फंदा, शहडोल जिले के बाणसागर, सीधी के मड़वास, रीवा के हनुमना श्योपुरकला के बड़ोदा, इंदौर के बेटमा, बालाघाट के हट्टा में नए शासकीय महाविद्यालयों की स्थापना की जाएगी, जिसके साथ ही छतरपुर के बिजवार एवं सीधी के चुरहट में पूर्व से संचालित शासकीय महाविद्यालयों में नए संकाय शुरू किए जाएंगे,

इसके अलावा शासकीय महाविद्यालय रामपुर नैकिन, सीधी जिले में आर्ट एंड साइंस शासकीय महाविद्यालय लामता, जिला बालाघाट में आर्ट एवं बायोलॉजी एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय, वही नीमच में संगीत और फाइन आर्ट विषय प्रारंभ किए जाएंगे,

 जिसमें रीवा और सीधी को नवीन महाविद्यालयों के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। जिसमें शिवराज सरकार के लिए अहम रीवा जिले के हनुमना था। 4 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा मऊगंज में हनुमना को महाविद्यालय देने की घोषणा भी की थी। जिस पर कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात की मीडिया के सामने घोषणा की,

 

Exit mobile version