MP election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज की बड़ी घोषणाएं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की 5 सौगात
MP election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज की बड़ी घोषणाएं, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की 5 सौगात
MP assembly election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब से कुछ महीने बचे है, गौरतलब है कि नवंबर अंत तक विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाएगा, ऐसे में प्रदेश की दो प्रमुख पार्टियां चुनाव फतेह करने के लिए घोषणाएं कर रही हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार ने भी 5 घोषणाएं की, वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश में कई बड़ी घोषणाएं अब तक कर चुके हैं। जिनमें से कई घोषणाएं प्रमुख रही, सीएम शिवराज के द्वारा मध्यप्रदेश में दो नवीन जिलों की बड़ी घोषणाएं की हैं। जिनमें नागदा और मऊगंज सम्मिलित है। वही एक और जिला बनने की कगार में है, शिवराज सरकार ने कर्मचारी, महिला, बेटियों, सिखों कमाओ योजना, किसान ऋण माफी, जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष, पंच, सरपंच सहित दर्जनों घोषणाएं पूरी कर चुके हैं। तथा कई घोषणाएं अभी भी लंबित हैं,
इन्हे भी पढ़े,,,
▪️REWA NEWS: यात्रियों के लिए बड़ी खबर रीवा- नागपुर एक्सप्रेस 25 अगस्त तक रहेगी बंद जानिए वजह!
▪️MP NEWS: लाडली बहना योजना के बाद CM शिवराज ने बनाई नई योजना सबको मिलेंगे ₹200-200!
सीएम शिवराज की बड़ी घोषणाएं
विधानसभा चुनाव जीतने के लिए शिवराज सरकार प्रदेश में कई बड़ी घोषणाएं अब तक कर चुकी हैं। कुछ घोषणाएं ऐसी हैं जिन्हें प्रदेश की महत्वकांक्षी घोषणाएं मानी जा रही है. जैसे की लाडली बहना योजना और लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं अन्य परियोजनाएं सम्मिलित हैं। जिन्हें शिवराज सरकार के द्वारा पूरा भी किया गया है, मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा 1.25 करोड़ महिलाओं को 1000 प्रतिमाह दिया जा रहा है। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बेटियों को भी बढ़ाने और उनका विवाह तक की जिम्मेदारी सरकार उठा रही है। सीएम शिवराज की बड़ी घोषणाओं में प्रदेश के 2 नवीन जिले सम्मिलित हैं, हाल ही में नागदा को जिला बनाने की शिवराज ने घोषणा की थी तथा 4 मार्च को मऊगंज जिला की घोषणा उन्होंने किया,
विधानसभा चुनाव से पहले
विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने कई बड़ी घोषणाएं की थी जिन्हें पूरा भी कर लिया गया है। अभी भी कई ऐसे वादे हैं जिन्हें पूरा करना है। काम छोड़ हड़ताल पर बैठे कर्मचारी अभी भी उम्मीद लगाए बैठे हुऐ, गौरतलब है कि यह वादे भी शिवराज सरकार पूरा करने वाली, सीएम शिवराज ने रोजगार सहायक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को बड़ी सौगातें दी है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा अभी भी कुछ मांगों पर विचार विमर्श किया जा रहा है। चुनाव से पहले मांगों को भी पूरा करने की जानकारी मिली,
पूर्व मुख्यमंत्री की पांच घोषणाएं
वही शिवराज सरकार को टक्कर देने तथा प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी जनता को लुभाने के लिए पांच बड़ी घोषणाएं की, जिनमें से नारी सम्मान योजना की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही थी, कहा जा रहा था कि लाडली बहना योजना को टक्कर देने के लिए इस योजना की घोषणा गई थी। जैसे की – कमलनाथ की पांच घोषणाएं-
1. 5 हॉर्स पावर का बिल माफ
2. बिजली का बकाया माफ
3. किसानों का क़र्ज़ा माफ
4. आंदोलनों के मुक़दमे माफ
5. 12 घंटे बिजली का रास्ता साफ